काजल अग्रवाल की सादगी ही उनकी पहचान बन गई है. काजल अग्रवाल साउथ की टॉप एक्ट्रेस में शामिल है, इसके साथ ही काजल हिंदी फिल्मों में भी काम करती रहती हैं. और एक बार फिर काजल जॉन के साथ बॉलीवुड फिल्म में दिखेंगी.
2004 में काजल ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत की. फिल्म क्यूं हो गया न में काजल एश्वर्या राय की छोटी बहन की भूमिका में छोटे से किरदार में दिखीं. इस फिल्म में एश्वर्या के अलावा विवेक ओबरॉय और अमिताभ बच्चन भी थे. लंबे समय बाद काजल बॉलीवुड में फिल्म मुबंई सागा से एंट्री करने जा रही हैं. फिल्म में काजल के साथ जॉन अब्राहम मुख्य भूमिका में हैं..
काजल अग्रवाल का जन्म 19 जून 1985 में हुआ. काजल ने साउथ के लगभग सभी बड़े एक्टर के साथ काम कर चुकी हैं.
2007 में काजल ने साउथ फिल्मों की ओर रूख किया. काजल साउथ की सुपरस्टार हैं वह ज्यादातर तेलगू फिल्मों में देखी जाती हैं.
2007 में काजल की पहली तेलगू फिल्म 'लक्ष्मी कलयाणम' आई, फिल्म में काजल के अपोजिट कल्याण राम थे पर फिल्म सफल साबित नहीं हुई.
'लक्ष्मी कलयाणम' के बाद काजल की फिल्म चन्दामामा आई जिसने बॉक्सऑफिस पर अच्छी कमाई की. 2008 में काजल की पहली तमिल फिल्म एक्टर भरत के साथ काम किया.
काजल अग्रवाल की फिल्म मगधीरा ने कमाई के सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए और काजल को सुपरस्टार की लाइन में ला खड़ा किया.
2011 में काजल ने सिंघम फिल्म में बॉलीवुड में दुबारा एंट्री की. अजय देवगन के साथ काजल की जोड़ी को लोगों ने काफी पसंद किया.
काजल 2020 में विवाह बंधन में बधने जा रही है जिसकी जानकारी खुद काजल ने दी है. काजल अरेंज मैरिज करने जा रही हैं और उनके होने वाले पति कोई फिल्म स्टार नहीं बल्कि बिजनेसमैन हैं.
काजल अग्रवाल को साउथ सिनेमा की सबसे खूबसूरत अदाकारा के रूप में भी जाना जाता है.
काजल अग्रवाल ज्यादातर ट्रे़डिशनल लुक में ही नजर आती हैं और इसी लुक के उनके फैंस दीवाने हैं.