ट्रंप के साथ भारत आई उनकी बेटी इंवाका रह चुकी हैं फेमस मॉडल

अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भारत के दो दिवसीय दौरे पर आ चुके हैं. इस दौरान ट्रंप के साथ उनकी पत्नी मेलानिया हैं तो उनकी बेटी इंवाका भी दौरे में अपने पति के साथ भारत आई हुई हैं. जानिए ट्रंप की बेटी इंवाका से जुड़ी दिलचस्प बातें.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 24 Feb 2020-1:44 pm,
1/10

ट्रंप के साथ इंवाका भी

अमेरिका के राष्ट्रपति दो दिवसीय दौरे पर भारत आए हैं. इस दौरान ट्रंप अपनी पत्नी मेलानिया और बेटी इंवाका के साथ आए हैं. ट्रंप की बेटी इंवाका के साथ ही उनके पति जेरेड कुशनर भी भारत आए हुए हैं.

2/10

पिता की हैं वरिष्ठ सलाहकार

इवांका ट्रंप अमेरिकी बिजनेसवुमन, फैशन डिजाइनर, लेखक और टेलीविजन पर रियल पर्सनेलिटी के साथ ही 2017 से राष्ट्रपति के वरिष्ठ सलाहकार के रूप में कार्यरत हैं.

3/10

येल कुश्र्नर के नाम से भी जानी जाती हैं

इवांका ट्रंप को येल कुश्नर के नाम से भी जाना जाता है.

4/10

2017 से कर रहीं हैं सलाहकार के रूप में काम

इवांका ने मार्च 2017 में ट्रम्प ऑर्गनाइजेशन को छोड़ दिया और अपने पिता के राष्ट्रपति प्रशासन में अपने पति के साथ वरिष्ठ सलाहकार के रूप में सेवा करना शुरू कर दिया.

5/10

इंवाका ट्रंप और इवाना की बेटी

इवांका अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप और उनकी पहली पत्नी इवाना की दूसरी बेटी है.

6/10

बतौर जज आ चुकी हैं नजर

इवांका अपने पिता डोनाल्ड ट्रंप के टेलीविजन शो 'द अपरेंटिस' में एक बोर्डरूम जज भी रह चुकी हैं.

7/10

शादी से पहले बदला धर्म

इवांका अपने परिवार की पहली महिला है जिसने यहूदी पति जेरेड कुशनर से शादी करने से पहले धर्म परिवर्तन किया था.

8/10

परदादी के कदम पर इंवाका

इवांका ट्रंप खानदान की चौथी पीढ़ी की व्यवसायी हैं, जो अपनी परदादी एलिजाबेथ के नक्शेकदम पर चल रही हैं.

9/10

धनी लोगों में शामिल

इवांका अपने परिवार के सबसे धनी लोगों में से एक हैं, जिनकी अनुमानित संपत्ति $ 300 मिलियन है.

10/10

कर चुकी हैं मॉडलिंग

इवांका जब बोर्डिंग स्कूल में थी तो मॉडलिंग शुरू कर दी थी. इवांका को टॉमी हिलफिगर और सैसन जीन्स के लिए प्रिंट विज्ञापनों में चित्रित किया गया था और वर्साचे, मार्क बाउवर और थियरी मुगलर के लिए फैशन रनवे में काम कर चुकी हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link