सीरियल्स के बाद फिल्मों में अपना जलवा बिखेरेंगी Krystal dsouza

स्टाइल आइकॉन के नाम से मशहूर क्रिस्टल डिसूजा आज यानी 1 मार्च को अपने परिवार और दोस्तों के साथ अपना 31 वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. आइए इस खास मौके पर जानते हैं क्रिस्टल के बारे में कुछ दिलचस्प बातें.

1/6

कॉलेज टाइम से ही हो गई थी एक्टिंग करियर की शुरुआत

क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) टीवी इंडस्ट्री का एक जाना पहचाना चेहरा है.1 March 1990 को मुंबई में जन्मी इस एक्ट्रेस का आज जन्मदिन है. जब क्रिस्टल डिसूजा कॉलेज में पढ़ती थी, तभी से उन्होंने अपनी एक्टिंग करियर की शुरुआत कर दी थी. क्रिस्टल ने टीवी इंडस्ट्री में साल 2007 में एकता कपूर के सीरियल कहे ना कहे से कदम रखा था. साल 2008 में उन्होंने 'कस्तूरी' और 'किस देश में है मेरा दिल' और 2010 में 'बात हमारी पक्की है' में काम किया.

 

2/6

लाखों फैंस के दिलों पर राज करती हैं क्रिस्टल

टीवी इंडस्ट्री में ऐसी कई अभिनेत्रियां हैं जिन्होंने किसी खास किरदार को निभाकर करोड़ों दिलों पर राज किया है. इसी खास लिस्ट में क्रिस्टल डिसूजा (Krystle D'Souza) भी शामिल हैं. क्रिस्टल ने Ek Hazaaron Mein Meri Behna Hai सीरियल में जबरदस्त किरदार निभाया था. अभी तक जीविका फैंस के दिलों पर राज करती है. 

 

3/6

करण टैकर और क्रिस्टल डिसूजा की जोड़ी

इस सीरियल में करण टैकर (Karan Tacker) ने उनके पति का किरदार निभाया था. दोनों की जोड़ी को काफी पसंद किया गया था. उन्होंने कई अवॉर्ड्स भी अपने नाम किए. शो के दौरान दोनों के बीच काफी नजदीकियां बढ़ी और काफी समय तक दोनों ने एक दूसरे को डेट किया, लेकिन कुछ साल पहले उनका ब्रेकअप हो गया. 

 

4/6

फिल्मों की ओर किया रुख

सीरियल में काम करने के बाद अब क्रिस्टल डिसूजा ने वेब सीरीज और फिल्मों की ओर रुख किया है. 2018 में वह ALT Balaji की वेब सीरीज 'फितरत' में नजर आई थीं. अब जल्द ही वो फिल्म 'चेहरे' में दिखेंगी. 

 

5/6

एयर होस्टेस बनना चाहती थी क्रिस्टल

शायद ही आपको मालूम होगा कि क्रिस्टल डिसूजा एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने से पहले एयर होस्टेस बनना चाहती थी, लेकिन किस्मत को कुछ और ही मंजूर था और वह जबरदस्त एक्ट्रेस बन गईं. बता दें कि क्रिस्टल को टीवी देखना काफी पसंद है, इतना ही नहीं क्रिस्टल को ये भी याद रहता है कि किस समय किस चैनल पर कौनसा प्रोग्राम आ रहा है.

6/6

अपनी शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं

सोशल मीडिया पर एक्टिव रहने वाली क्रिस्टल को फोन पर सेल्फी क्लिक करना काफी पसंद है. वहीं एक नई पहचान, एक हजारों में मेरी बहना है जैसे सीरियल्स से दर्शकों के दिल में उतरने वाली इस अदाकारा ने अपने अब तक के करियर में धारावाहिकों के साथ फिल्म और वेब शोज में भी अपना कमाल दिखाया है. क्रिस्टल अपनी खूबसूरत और शानदार एक्टिंग के लिए जानी जाती हैं. अभिनेत्री के बोल्ड और हॉट स्टाइलिंग के भी खूब चर्चे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link