लक्ष्मी अग्रवाल की हिम्मत देख दिल हार बैठे थे आलोक दीक्षित, आखिर क्यों हुए अलग?

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल आज अपना 31वां जन्मदिन मना रही हैं. क्या आप जानते हैं लक्ष्मी की मासूमियत को देख दिल दे बैठे आलोक दीक्षित आज उनके साथ नहीं हैं. आइए जानते हैं प्यार की मिसाल बन चुके लक्ष्मी और आलोक आखिर अलग क्यों हुए?

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Tue, 01 Jun 2021-8:33 am,
1/5

1 जून 1990 को हुआ था लक्ष्मी अग्रवाल का जन्म

एसिड हमले के खिलाफ जंग का चेहरा बनकर उभरी लक्ष्मी अग्रवाल आज अपना बर्थडे सेलिब्रेट कर रही हैं. लक्ष्मी अग्रवाल का जन्म 1 जून 1990 को हुआ था. वह एक एसिड अटैक सर्वाइवर है और एसिड अटैक पीड़ितों के अधिकारों के लिए बोलती है. साल 2002 में महज 15 साल की उम्र में एक 32 वर्षीय युवक गुड्डू उर्फ नईम खान ने उनपर हमला किया था, जिससे शादी करने के लिए उन्होंने इंकार कर दिया था. 

 

2/5

लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म छपाक से आईं चर्चा में

एसिड अटैक सर्वाइवर लक्ष्मी अग्रवाल फिल्म छपाक के कारण सुर्खियों में आईं. इस फिल्म में लक्ष्मी का किरदार दीपिका पादुकोण ने निभाया था. लक्ष्मी  की जिंदगी के बारे में हर कोई जानता है, लेकिन क्या आप यह जानते हैं कि लक्ष्मी की खूबसूरती और मासूमियत को देख दिल दे बैठे आलोक दीक्षित आज उनके साथ नहीं हैं. आज एक बार फिर लक्ष्मी अग्रवाल अकेली हो गई हैं. जी हां, दोनों का रिश्ता खत्म हो चुका है. आलको और लक्ष्मी की छोटी सी प्यारी बेटी भी है, जिसका नाम पीहू है.

3/5

बचपन से गायिका बनना चाहती थीं लक्ष्मी अग्रवाल

आपको यह जानकर हैरानी होगी कि लक्ष्मी अग्रवाल एक बेहतरीन गायिका भी हैं. वह बचपन से ही सिंगर बनने का सपना देखती थीं, लेकिन एक दिल दहलाने वाली घटना ने उनका पूरा जीवन बदल कर रख दिया. एसिड हमले के बाद केवल लक्ष्मी का चेहरा पिघला, उनका हौसला नहीं. उन्होंने हार नहीं मानी और साल 2006 में पीआईएल डालकर सुप्रीम कोर्ट से एसिड बैन करने की मांग की. 

4/5

Stop Acid Attacks कैंपेन के दौरान हुईं आलोक दीक्षित और लक्ष्मी अग्रवाल की पहली मुलाकात

'Stop Acid Attacks' कैंपेन के दौरान लक्ष्मी अग्रवाल की मुलाकात आलोक दीक्षित से हुई और यहीं से उनकी जिंदगी में एक बड़ा बदलाव आया. आलोक ने पत्रकारिता छोड़ इस कैंपेन में लक्ष्मी का साथ दिया और दोनों ने मिलकर लंबी लड़ाई लड़ी. इसी दौरान आलोक दीक्षित को उनसे प्यार हो गया. कुछ समय तक दोनों साथ रहे, बातचीत हुई और फिर लक्ष्मी को भी आलोक से प्यार हो गया. 

5/5

प्यार होने के बाद आलोक दीक्षित और लक्ष्मी अग्रवाल लिव-इन रिलेशन में रहे

जिसके बाद दोनों ने शादी ना कर लिव-इन रिलेशन में रहने का फैसला लिया. दोनों ने कभी शादी नहीं की, लेकिन इसके बावजूद भी दोनों की एक बेटी पीहू है. पीहू के जन्म के कुछ समय बाद आलोक और लक्ष्मी ने अलग होने का फैसला लिया और दोनों एक दूसरे से अलग हो गए. आज लक्ष्मी अग्रवाल अकेले अपनी बेटी की परवरिश करती हैं. एक इंटरव्यू के दौरान लक्ष्मी ने बताया था कि, 'हम दोनों ने कभी शादी नहीं की, लेकिन हम दोनों लिव-इन रिलेशन में रहे. जब आलोक को महसूस हुआ कि हम दोनों एक साथ नहीं रह सकते, तो वह मुझे छोड़ अलग हो गए. लक्ष्मी का मानना है कि प्यार खूबसूरत अहसास है. यह कब, कहां और किससे हो जाए, कुछ कहा नहीं जा सकता. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link