मोटा मुनाफा देती है LIC की ये स्कीम, 200 रुपये रोजाना की बचत पर मिलेंगे 28 लाख रुपये

भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) की इस स्कीम में निवेश करने पर आप न सिर्फ लखपति बन सकते हैं, बल्कि इसमें रिस्क कवर भी मिलता है. यह योजना आपको भविष्य में अपने सपनों को साकार करने में मदद करेगी.

1/5

जानिए जीवन प्रगति प्लान के बारे में

बेहतर भविष्य के लिए पैसों की बचत और जिंदगी की सुरक्षा बेहद जरूरी है. तभी आप अपने सपनों को आसानी से साकार कर सकते हैं. भारतीय जीवन बीमा निगम (LIC) आपको बचत और सुरक्षा की गारंटी देता है. एलआईसी की एक ऐसी ही स्कीम है, जिसमें निवेश करने पर आप न सिर्फ लखपति बन सकते हैं, बल्कि इसमें रिस्क कवर भी मिलता है. इस पॉलिसी का नाम एलआईसी जीवन प्रगति प्लान (LIC Jeevan Pragati Plan) है.

2/5

नॉमिनी को मिलता है बीमा का पूरा लाभ

भारतीय जीवन बीमा निगम की जीवन प्रगति प्लान में नियमित प्रीमियम का भुगतान करना होता है. इसमें आपको लाइफ कवर (Death Benefit) भी मिलता है, जो हर 5 वर्ष की समयावधि पर बढ़ता है. यह राशि इस पर निर्भर करती है कि आपकी पॉलिसी कितने साल से सक्रिय है. पॉलिसीधारक के साथ कोई अनहोनी होने पर नॉमिनी को बीमा का पूरा लाभ मिलता है.

3/5

दुर्घटना लाभ की भी मिलती है सुविधा

पॉलिसी लेने के 5 साल तक पॉलिसीधारक की मौत होने पर बेसिक सम अश्योर्ड (मूल बीमित रकम) का 100 प्रतिशत भुगतान किया जाता है. वहीं, पॉलिसी लेने के 6 साल से 10 साल के बीच में पॉलिसीधारक की मौत होने पर 125%, 11 से 15 साल के बीच 150% और 16 से 20 साल के बीच 200% का भुगतान किया जाता है.  इस योजना में दुर्घटना लाभ और दिव्यांगता राइडर का लाभ भी उठाया जा सकता है. इसके लिए थोड़ी अतिरिक्त रकम देनी होती है. 

4/5

12 साल की उम्र से कर सकते हैं निवेश

जीवन प्रगति प्लान मैच्योर (Maturity Benefit) होने के बाद आपको 28 लाख रुपये की रकम मिलेगी. इसके लिए आपको 20 वर्षों तक इस स्कीम में निवेश करना होगा. निवेशक को प्रतिमाह 6 हजार रुपये की रकम इस पॉलिसी में निवेश करनी होगी, यानी रोजाना 200 रुपये. इस पॉलिसी को 12 साल की उम्र से शुरू किया जा सकता है. इसमें निवेश की अधिकतम आयु 45 वर्ष है.

5/5

सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है LIC

बता दें कि भारतीय जीवन बीमा निगम देश की सबसे भरोसेमंद कंपनियों में से एक है. गांव हो या शहर इसके बारे में हर इलाके का आदमी जानता है. इसमें वर्षों तक निवेश कर भविष्य में एक अच्छी रकम जुटाई जा सकती है. साथ ही इसमें कई तरह के अन्य लाभ भी मिलते हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link