जून में तीसरी बार मां बनने जा रही हैं Lisa Haydon, इससे पहले देखिए नन्हें बच्चों के साथ उनकी Bold Pics

बॉलीवुड एक्ट्रेस लीजा हेडन (Lisa Haydon) तीसरी बार मां बनने जा रही हैं. इसी जून में वह तीसरी बार मातृत्व का अनुभव लेंगी. साल 2016 में शादी के बाद Lisa Haydon और उनके बिजनेस मैन Husband ने जल्दी ही Parents बनने का फैसला ले लिया था.

1/6

शादी-शुदा लाइफ इंजॉय कर रहीं Lisa Haydon

Lisa Haydon ने इस वक्त अपने फिल्मों से दूर शादी-शुदा लाइफ को खूब इंजॉय कर रही हैं. तीसरे बच्चे को जल्द ही जन्म देने वाली Lysa अक्सर अपने दोनों बेटों के साथ नजर आत रहती हैं. अपनी इन Motherhood वाली तस्वीरों में भी वह काफी Bold और Hot नजर आती हैं. Lysa के दो बेटे Jack और लियो हैं.  

 

2/6

कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते कराया फोटोशूट

Lisa (Lisa Haydon) ने अक्टूबर 2016 में डीनो लालवानी से शादी की थी. अब कपल जल्द ही अपने तीसरे बच्चे के लिए इंतजार कर रहा है जो इसी June में आने वाला है. Lysa ने फरवरी 2021 को एक वीडियो शेयर किया था. इस वीडियो में लीसा ने कैप्शन में लिखा था, 'इसी जून में तीसरा बेबी आ रहा है.' इसके पहले वह कई बार बेबी बंप फ्लॉन्ट करते भी फोटोशूट करा चुकी हैं. 

3/6

पति को थी चार बच्चों की चाहत

Lisa ने हाल ही में एक इंटरव्यू में बताया कि उनके पति चाहते थे कि हमारे चार बच्चे हों. शादी के एक साल के अंदर ही Lisa Haydon ने अपने पहली संतान के रूप में बेटे जैक को जन्म दिया था. इसके बाद Lisa ने फरवरी 2020 में अपने दूसरे बेटे लियो को जन्म दिया था. अब Lisa तीसरी बार मां बनने वाली हैं. Lisa हेडन ने कहा, 'मेरे पति डीनो और मैं जानते थे कि, हम तीसरा बच्चा चाहते थे. हमारा लक्ष्य चार बच्चों का था. लेकिन मुझे लगता है कि, इसे तीन पर ही स्टॉप होना होगा. 

 

4/6

क्या Lisa को आने वाले बेबी का जेंडर पता है?

Lisa Haydon ने अप्रैल 2021 को अपने इंस्टाग्राम पर एक फोटो शेयर की थी. इसमें भी उनका बेटा Jack नजर आ रहा था. इस पोस्ट में एक्ट्रेस ने लिखा था, 'कोई मां, जो एक बेबी को अपनी गोद में लेते हुए आने वाले दूसरे बेबी को लेकर नर्वस होती हैं? मुझे उसकी छोटी-छोटी भावनाओं की चिंता है. वो कैसे खुद को महसूस करेगा और खुद के बारे में कैसे बता पाएगा, अभी भी वो बात करना सीख रहा है. अनमोल बेबी आप बहुत प्यारे हो और तब भी रहोगे जब 10 हफ्ते बाद आपकी बहन आ जाएगी.'

5/6

फिल्‍मों से ज्‍यादा अपनी हॉट अदाओं से लिए हैं फेमस

Lisa अपनी फिल्‍मों से ज्‍यादा अपनी हॉट अदाओं से लिए फेमस हैं. Lisa सोशल मीडिया पर अपनी हॉट और Bold फोटोज शेयर करती रहती हैं. Lisaके पिता  भारत के ही रहने वाले है लेकिन उनकी मां ऑस्ट्रेलिया से हैं. Lisa का असली नाम एलिजाबेथ मैरी हेडन है. बचपन से ही Lisa को फिल्मों में आने का और मॉडलिंग करने का शौक था और इसलिए उन्होंने 17 साल की उम्र में ही अपने मॉडलिंग करियर की शुरुआत हुई थी. 

6/6

सोशल मीडिया पर हुईं थीं ट्रोल

फैशन इंडस्ट्री में पहचान बनाने के बाद Lisa के फिल्मी करियर की शुरुआत 2010 में फिल्म 'आयशा' की थी. इसके बाद वो 'हाउसफुल 3', 'द शौकीन्स', 'क्वीन', 'ऐ दिल है मुश्किल' जैसी फिल्मों में नजर आ चुकी हैं. Lisa ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक फोटो भी शेयर किया था जिसमे वो अपने बेटे को ब्रेस्टफीडिंग करवाती हुई नजर आ रही थी. इस फोटो के कारण Lisa को सोशल मीडिया पर काफी ट्रोल किया गया.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link