बॉलीवुड में धमाल मचा चुकी हैं मनोज बाजपेयी की पत्नी, इंडस्ट्री छोड़ क्यों बनीं हाउसवाइफ
बॉलीवुड के सुपरस्टार मनोज बाजपेयी आज अपने परिवार और दोस्तों संग अपना जन्मदिन सेलिब्रेट कर रहे हैं. आज हम आपसे उनकी फिल्मी जिंदगी के साथ-साथ उनकी पर्सनल लाइफ के बारे में भी बात करेंगे.
दो महीने ही चली पहली शादी
मनोज बाजपेयी बॉलीवुड के एक ऐसे अभिनेता है जिन्होंने बिहार के चंपारण की गलियों से निकलकर बॉलीवुड में अपना नाम कमाया. अपनी दमदार और शानदार एक्टिंग के कारण मनोज बाजपेयी आज बॉलीवुड के टॉप एक्टर की लिस्ट में शुमार हैं. मनोज बाजपेयी अपनी फिल्मी जिंदगी के साथ-साथ पर्सनल लाइफ को लेकर भी काफी चर्चा में रहे. जब मनोज बाजपेयी का स्ट्रगलिग दौर चल रहा था तो उसी दौरान उनके मम्मी-पापा ने उनकी शादी दिल्ली की एक लड़की से करवा दी, लेकिन दोनों की यह शादी ज्यादा समय तक टिक नहीं पाई. खबरों की मानें तो शादी के दो महीनें बाद ही वह दोनों अलग हो गए थे. पहली शादी टूटने के बाद मनोज बाजपेयी की जिंदगी में बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा की एंट्री हुई.
शादी टूटने के बाद जिंदगी में हुई नेहा की एंट्री
मनोज बाजपेयी की फिल्मी जिंदगी के बारे में तो सभी जानते हैं, लेकिन उनकी रियल लाइफ के बारे में कम ही लोग जानते हैं. मनोज बाजपेयी की लव सटोरी किसी फिल्मी स्टोरी से कम नहीं है. हो सकता हैं आप बॉलीवुड एक्ट्रेस नेहा को ना जानते हो, क्योंकि नेहा का सफर केवल 11 फिल्मों तक ही रहा और वो अचानक फल्मों से दूर हो गईं. कहते हैं कि नेहा ने मनोज बाजपेयी से शादी करने के बाद फिल्मों में काम ना करने का फैसला लिया. 11 फिल्में करने के बाद नेहा पर्दे से दूर हो गईं, लेकिन क्या आप जानते हैं आज भी अभिनेत्री नेहा के लाखों चाहने वाले हैं. शायद ही आपको मालूम हो कि नेहा उस बॉलीवुड स्टार की पत्नी हैं जिनके अपने अभिनय से करोड़ों फैंस का दिल जीता है.
नेहा ने फिल्म करीब से की करियर की शुरूआत
नेहा ने साल 1998 में आई बॉबी देओल की फिल्म 'करीब' से अपने करियर की शुरूआत की थी. इस फिल्म के जरिए नेहा ने करोंड़ों की संख्या में लोगों को अपना दीवाना बना लिया था. इस फिल्म में उनकी खूबसूरती वाकई काबिले तारीफ हैं. इस फिल्म में जिसनें भी नेहा को देखा एक पल के लिए उसकी निगाहें उन्हीं पर ठहर गई. आपको बता दें कि नेहा का असली नाम शबाना रजा है. फिल्मों में एंट्री लेने के बाद उन्होंने अपना नाम बदल कर नेहा रख लिया और फिर वह इसी नाम से पूरे बॉलीवुड गलियारों में मशहूर हो गईं. नेहा पहली बार बड़े पर्दे पर साल 1998 में आई फिल्म 'करीब' में नजर आईं थी. इस फिल्म के बाद उन्हें बॉलीवुड में लगातार कई बड़ी फिल्में मिली और उन्होंने एक अलग पहचान हासिल की. दरअसल, नेहा जब दिल्ली के कॉलेज में पढ़ाई कर रही थीं, तभी उनकी मुलाकात विदू विनोद चोपड़ा से हुई. नेहा को देखने के तुरंत बात विदू विनोद चोपड़ा ने उन्हें फिल्म करीब के लिए साइन किया और उनका नाम शाबाना रजा से नेहा रख दिया.
साल 2006 में आखिरी बार आईं पर्दे पर नजर
साल 1998 में आई फिल्म करीब के बाद वह 1999 में अजय देवगन और अरशद वारसी की रिलीज हुई फिल्म 'होगी प्यार की जीत' में दिखीं. इसके बाद नेहा साल 2000 में ऋतिक रोशन की फिल्म फिजा में नजर आईं. इस फिल्म के बाद नेहा फिल्म एहसास, राहुल और होगी प्यार की जीत जैसी फिल्मों में नजर आईं, लेकिन यह सभी फिल्में कुछ खास नहीं चलीं. इसके बाद नेहा साल 2006 में आखिरी बार पर्दे पर नजर आईं और उन्होंने बॉलीवुड से ब्रेक ले लिया. फिल्मों से ब्रेक लेने के तुरंत बाद उन्होंने मनोज बाजपेयी से शादी रचा ली. शादी के बाद नेहा एक बार फिर बड़े पर्दे बड़े पर नजर आईं. साल 2009 में आई फिल्म में एसिड फैक्ट्री में उन्हें आखिरी बार देखा गया. इसके बाद नेहा ने हमेशा-हमेशा के लिए फिल्मों को अलविदा कह दिया.
साल 2006 में की मनोज बाजपेयी सो शादी
नेहा और मनोज वाजपेयी की लव स्टोरी भी किसी फिल्मी लव स्टोरी से कम नहीं है. दोनों की पहली मुलाकात फिल्म करीब के रिलीज के बाद हुई थी. बता दें कि नेहा की फिल्म करीब और मनोज की फिल्म सत्या एक साथ ही रिलीज हुई थी. दोनों की प्रेमकहानी साल 1998 में शुरू हुई, नेहा को पहली बार देखते ही मनोज वाजपेयी अपना दिल हार बैठे थें. कई सालों तक दोनों ने एक-दूसरे को डेट किया और फिर साल 2006 में हमेशा के लिए एक-दूसरे के हो गए. शादी के तुरंत बाद नेहा ने अपना लुक बदल लिया, उन्होंने अपने बाल छोटे करवा लिए थे. नेहा अब लाइमलाइट से काफी दूर है. मनोज और नेहा की एक बेटी भी है, शादी के बाद नेहा ने फिल्मों से ब्रेक ले लिया था. फिलहाल दोनों एक साथ अपनी निजी जिंदगी में बेहद खुश हैं.