भारत में लॉन्च मारुति सुजुकी की नई Grand Vitara, दमदार फीचर्स से है लैस

मारुति सुजुकी ने अपनी लेटेस्ट हाइब्रिड SUV Grand Vitara को भारत में लॉन्च कर दिया है. इसकी कीमत 10.45 लाख रुपये से शुरू है और इसका टॉप मॉडल 19.65 लाख रुपये का है. कंपनी ने 20 जुलाई को अपनी दमदार और शानदार फीचर्स से लैस हाइब्रिड SUV पर से पर्दा उठाया था. कंपनी ने इस कार की ग्लोबल अनविलिंग की है और इसे एक मल्टी डाइमेंशनल एसयूवी बताया है. आइये जानते हैं मारूति की इस नई कार के फीचर्स की सारी डिटेल.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Mon, 26 Sep 2022-2:49 pm,
1/4

डिजाइन और लुक

मारूति सुजुकी की लेटेस्ट हाइब्रिड SUV Grand Vitara का लुक Toyota हाईराइडर से मिलता जुलता है. इसमें एक नया डुअल-पॉड प्रोजेक्टर हेडलैंप सेटअप, नई रूफ रेल्स, नया डुअल-टोन फ्रंट और रियर बंपर और नए रैप-अराउंड LED टेल लाइट्स शामिल किए गए हैं. इसके अलावा SUV में इंटीग्रेटेड LED, फॉग लाइट, ब्लैक बॉडी क्लैडिंग, नया डायमंड-कट 17-इंच के अलॉय व्हील्स, ब्लैक-आउट ए, बी, और सी-पिलर्स, रियर वाइपर और वॉशर भी दिए गए हैं. 

2/4

केबिन और इंटीरियर

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में हेड-अप डिस्प्ले की सुविधा है. यह एक छोटी स्क्रीन होती है, जो गाड़ी चलाते समय ड्राइवर का ध्यान नहीं भटकने देती है. साथ ही इसमें 360 डिग्री व्यू कैमरा भी दिया गया है. इस SUV में दो ड्राइविंग मोड्स, ऑल-व्हील ड्राइव और 2-व्हील ड्राइव दिए गए हैं. इसे ग्राहक अपनी सुविधा के अनुसार चुन सकते हैं. वहीं, इसमें टायर प्रेशर मॉनिटरिंग सिस्टम भी दिया गया है. साथ ही इस कार में 9 इंच का इंफोटमेंट सिस्टम भी है. इसमें 6-स्पीकर वाला अरकमिस ऑडियो सिस्टम, हेड-अप डिस्प्ले, एंबियंट लाइटिंग और वेंटिलेटेड फ्रंट सीट शामिल हैं. 

3/4

सिक्योरिटी फीचर्स

ग्रैंड विटारा पैरानॉमिक सनरूफ पाने वाली पहली मारुति कार है. इस कार में मारुति ने पैसेंजर्स की सुरक्षा के भी पुख्ता इंतजाम किए गए हैं. पैसेंजर्स की सेफ्टी के लिहाज से इस कार में एयरबैग, पार्किंग कैमरा और सेंसर्स, एंटी लॉक ब्रेकिंग सिस्टम (ABS),स्टेबिलिटी कंट्रोल, हिल असिस्ट और EBD जैसे फीचर्स शामिल हैं.

4/4

कार का इंजन

मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा में माइल्ड हाइब्रिड तकनीक के साथ चार सिलेंडर वाला 1.5-लीटर पेट्रोल इंजन दिया गया है. यह इंजन 103bhp की पावर और 137Nm का पीक टॉर्क जनरेट करता है. ट्रांसमिशन के लिए इंजन को 5-स्पीड मैन्युअल या पैडल शिफ्टर के साथ 6-स्पीड ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है. साथ ही इसमें चार ड्राइविंग मोड्स ऑटो, स्पोर्ट्स, स्नो और लॉक दिए गए हैं. 

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link