कई लड़कियों से शारीरिक संबंध होने के बाद भी पत्नी आलिया ने नहीं छोड़ा नवाजुद्दीन का साथ

अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि अपनी शादी, लव लाइफ, अफेयर्स और वन नाइट स्टेंड को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं.

विनीता कुमारी May 03, 2021, 17:54 PM IST
1/5

शादी, लव लाइफ, अफेयर्स और वन नाइट स्टेंड

अपनी बेहतरीन अदाकारी से दर्शकों का दिल जीत चुके एक्टर नवाजुद्दीन सिद्दीकी (nawazuddin siddiqui) न सिर्फ अपनी फिल्मों की वजह से बल्कि अपनी शादी, लव लाइफ, अफेयर्स और वन नाइट स्टेंड को लेकर भी चर्चा में रह चुके हैं. खुद नवाजुद्दीन ने कई लड़कियों के साथ शारीरिक संबंध को स्वीकार चुके हैं.

2/5

तलाक के बाद किया अंजलि से शादी

नवाजुद्दीन सिद्दीकी (Nawazuddin Siddiqui Extra Marital Affairs) पहली बार अंजली से दिल्ली में मिले थे. उस समय एक्टर अपनी केमिस्ट की जॉब गुजरात में छोड़ दोस्तों के पास दिल्ली आ गए थे. नवाजुद्दीन के सभी दोस्तों की गर्लफ्रेंड थी. जिसे देखकर उन्होंने भी एक लड़की दोस्त बनाई और उसके साथ पार्क गए. वहां उन्होंने अंजलि का हाथ बिना पूछे पकड़ लिया जिस पर गुस्सा करते हुए उन्होंने कहा कि पहले लड़की से पूछा जाता है. अपनी जिंदगी के इसी घटना को नवाजुद्दीन ने फिल्म गैंग्स ऑफ वासेपुर में फिल्माया था.

3/5

शादी के बाद अंजलि ने बदला नाम, रखा आलिया

कुछ समय बाद नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui Love Story) और अंजलि साथ रहने लगे. दोनों कई सालों तक साथ रहें लेकिन इसी बीच कुछ कारणों से नवाजुद्दीन और अंजलि का ब्रेकअप हो गया. और नवाजुद्दीन ने मां की पसंद की लड़की शबा से शादी कर ली लेकिन शायद किस्मत को कुछ और ही मंजूर था. यह शादी लंबे समय तक नहीं चल पाई और दोनों का तलाक हो गया. एक बार फिर नवाजुद्दीन और अंजलि करीब आए और इस बार दोनों ने शादी का फैसला किया. करीब 15 साल तक साथ रहने के बाद दोनों ने साल 2009 में शादी रचाई. शादी के बाद अंजलि ने अपना नाम बदलकर आलिया सिद्दिकी रख लिया.

4/5

कई लड़कियों के साथ बनाया शारीरिक संबंध

लव मैरिज के बाद भी नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui in one night stand) ने अपनी पत्नी को धोखा दिया और एक नहीं बल्कि कई अफेयर चलाए. इनमें से सबसे ज्यादा सुर्खियां नवाजुद्दीन ने 'मिस लवली' की को-स्टार निहारिका सिंह के साथ बटोरी. अपनी किताब में एक्टर ने साफ लिखा था कि वह निहारिका के साथ फिजिकल रिलेशन में थे. इतना ही नहीं फिल्म के सिलसिले में विदेश जाने पर भी उन्होंने वन नाइट स्टेंड जैसे संबंध बनाए. इसी बीच एक यहूदी लड़की को नवाजुद्दीन से प्यार हो गया. प्यार इस कदर हुआ कि वह मुंबई आकर नवाजुद्दीन के साथ रहने भी लगी. इसी बीच नवाजुद्दीन निहारिका को भी डेट कर रहे थे जिसकी खबर निहारिका को लग गई और वह नवाजुद्दीन से दूर हो गईं.

5/5

पत्नी ने भेज दिया था तलाक का नोटिस

नवाजुद्दीन (Nawazuddin Siddiqui wife anjali changed her name after marriage) के इसी हरकत से तंग आकर पत्नी आलिया ने तलाक तक का नोटिस भेज दिया था. लेकिन इसी बीच कोरोना महामारी आ गई और एक्टर ने पूरा समय अपने परिवार के साथ स्पेंड किया. जिसके बाद पत्नी आलिया ने तलाक नोटिस को वापस ले लिया और आज दोनों साथ में रह रहे हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link