Olympic 2024 में शूटिंग में इस बॉलीवुड एक्टर ने जीत लिया मेडल! मिलने लगी बधाई

Paris Olympic 2024: हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. यूसूफ की जीत के बाद इंटरनेट पर लोग बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन को बधाई देने लगे जिसपर अब उन्होंने रिेएक्शन दिया है. 

 

नई दिल्ली: Paris Olympic 2024: बॉलीवुड एक्टर आदिल हुसैन ने अपनी अदाकारी से दर्शकों के दिलों में जगह बनाई है. आदिल ने न सिर्फ हिंदी फिल्म इंडस्ट्री बल्कि कई विदेशी फिल्मों में भी काम किया है. शायद यही वजह है कि लोग उन्हें इंटरनेट पर टर्की के शूटर यूसुफ डिकेच जिन्होंने सिल्वर मेडल जिता है समझ रहे हैं. जब आदिल को इस बारे में पता चला तो उन्होंने भी इस पोस्ट पर रिएक्ट किया जो काफी फनी है.  

1 /5

हाल ही में तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक ने पेरिस ओलंपिक 2024 में सिल्वर मेडल जीता था. यूसुफ अपने कैजुअल लुक के कारण लाइमलाइट में आ गए हैं. प्रतियोगिता में जीत के बाद इंटरनेट पर लोग आदिल हुसैन को सिल्वर मेडल जीतने की बधाई देने लगे. 

2 /5

एक X यूजर ने आदिल हुसैन और यूसुफ डिकेक की फोटो को साथ में पोस्ट करते हुए लिखा, 'आदिल हुसैन ओलंपिक 2024 में तुर्की के लिए सिल्वर जीतने के लिए बधाई. रिस्पेक्ट.' इस मीम के आदिल की नजर में आते ही उन्होंने इसे शेयर करते हुए जवाब दिया, 'काश ये सच होता... शायद अभी प्रैक्टिस करने के के लिए देर नहीं हुई है. मेरे पास एटीट्यूड तो है ही, स्किल सेट पर भी अब काम कर लेता हूं.'   

3 /5

इस बारे में आदिल हुसैन ने अपने एक इंटरव्यू में भी बात की है. उन्होंने मीडिया के साथ बातचीत में कहा, 'मुझे नहीं लगता वो ट्वीट गलतफहमी की वजह से किया गया था. ये उन्होंने सोच-समझकर किया था. ये मजाक की बात थी. तो मैंने जब वो देखा तो मैं शॉक नहीं था. बल्कि मुझे तो ये बहुत फनी लगा.'   

4 /5

इंटरव्यू के दौरान आदिल से ये भी पूछा गया कि क्या उन्हें खुद में और यूसुफ डिकेक के लुक में कोई समानता दिखाई देती है. सवाल के जवाब में एक्टर ने कहा, 'बिल्कुल भी नहीं. मुझे नहीं लगता कि हमारे बालों और चश्मे के फ्रेम के अलावा कुछ भी एक जैसा है. वो ट्वीट मस्ती में किया गया था, तो मैंने उसे उसी तरह से लिया.'  

5 /5

तुर्की के शूटर यूसुफ डिकेक की बात करें तो वो फाइनल राउंड में सर्बिया के शूटर से हार गए थे जिसके बाद उन्होंने सिल्वर मेडल जीता था. जीत के बाद जो चीज सबसे ज्यादा चर्चा में आई वो थी उनका कैजुअल लुक. वो अपने अलग लुक के कारण इंटरनेट पर ट्रेंड करने लगे. शूटर को ओलंपिक में अपनी टीम की व्हाइट टी-शर्ट और  ट्रैक पैंट्स पहने देखा गया था.