Bigg Boss 14 में होगी `राधे मां` की एंट्री

बिग बॉस (Bigg Boss) 14 को लेकर पहले से ही बज बना आ रहा है और एक बार फिर राधे मां की शो में एंट्री को लेकर शो पहले से ही चर्चा में आ गया है. बिग बॉस से जुड़ी एक वीडियो वायरल हो रही है जिसमें राधे मां घर में एंट्री करती दिखाई दे रही है.

1/5

तहलका मचाने के लिए तैयार

छोटे पर्दे का बहुचर्चित शो बिग बॉस 14 (Bigg Boss 14) एक बार फिर से तहलका मचाने के लिए तैयार है. एक बार फिर राधे में की शो में एंट्री को लेकर शो सुर्खियां में आ गया है.

2/5

राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरुप बताती

राधे मां (Radhe Maa) का असली नाम सुखविंदर कौर (Sukhvinder Kaur) है. राधे मां एक स्प्रिचुअल गुरु के नाम से जानी जाती हैं. सुखविंदर कौर यानी राधे मां खुद को मां दुर्गा का स्वरुप बताती हैं. 

3/5

टीआरपी की सारी रिकॉर्ड तोड़ दी

बिग बॉस 13 ने टीआरपी की सारी रिकॉर्ड तोड़ दी थी और लोगों को इस सीजन से भी इसी तरह की उम्मीद है. मेकर्स भी शो को लेकर कोई कमी नहीं रखना चाहते हैं.

4/5

राधे मां एंट्री करती दिख रही

शो से जुड़ा एक वीडियो वायरल हो रहा है जिसमें बिग बॉस के घर में ही राधे मां एंट्री करती दिख रही हैं और साथ ही यह कहती नजर आ रही हैं कि यह घर हमेशा बना रहे और बिग बॉस इस बार बहुत चले.

5/5

शो के लिए अप्रोच

शुरुआत से ही यह खबर सामने आ रही थी कि राधे मां को शो के लिए अप्रोच किया गया है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link