Happy Birthday Rahul Dravid: `द वॉल` ने अपनी शादी में बुलाया था मात्र इन 2 खिलाड़ियों को

टीम इंडिया के पूर्व कप्तान (Former captain) राहुल द्रविड़ आज अपना 48वां बर्थडे सेलिब्रेट कर रहे हैं. राहुल अपने समय के सबसे ज्यादा भरोसेमंद बल्लेबाज माने जाते थे. बता दें कि द्रविड़ का जन्म 11 जनवरी, 1973 को मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के इंदौर (Indor) में हुआ था.

1/5

16 साल तक टीम इंडिया में खेला

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) ने 16 साल तक टीम इंडिया (Team India) में खेला. कहा जाता है कि टीम इंडिया पर जब भी कोई संकट आता था तो राहुल संकटमोचक की तरह हर समस्या का सामधान निकाल लेते थे.

2/5

दोनों की फैमिली में थी वर्षो से दोस्ती

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) के क्रिकेट (Cricket) रिकॉर्ड के बारे में तो हर कोई जानता है लेकिन उनके लव मैरिज के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) और उनकी पत्नी विजेता पेंढरकर (Vijeta Pendharkar) के परिवार के पहले से ही ताल्लुक थे. दोनों की फैमिली करीब फैमिली 35 वर्षों से एक-दूसरे को जानते थे.

3/5

द्रविड़ ने किया प्यार का इजहार

राहुल द्रविड़ (Rahul Dravid) विजेता को काफी पसंद करते थे और यह बात उनके दोस्त भी जानते थे क्योंकि जब भी राहुल को समय मिलता था वह विजेता से मिलने चले जाते थे. दोनों एक-दूसरे को पसंद करने लगे और कुछ दिनों बाद ही दोनों के परिवार को जब इनके रिश्ते के बारे में पता चला तो किसी को कोई एतराज नहीं हुआ.

4/5

4 मई 2003 में हुई शादी

द्रविड़ और विजेता की शादी लव कम अरेंज मैरिज हुई. विजेता के पिता एक रिटायर विंग कमांडर हैं. राहुल द्रविड़ और विजेता की शादी 4 मई 2003 को हुई. यह एक पारंपरिक महाराष्ट्रीयन शादी थी जो बेंगलुरू के बाहरी इलाके में सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) प्रशिक्षण केंद्र में हुआ था.

5/5

अनिल कुंबले और वेंकटेस प्रसाद हुए शामिल

द्रविड़ की शादी की खास बात यह थी कि उन्होंने अपने साथी दोस्तों में महज 2 लोगों को ही आमंत्रित किया था जिसमें  अनिल कुंबले (Anil Kumble) और वेंकटेश प्रसाद (Venkates Prasad) शामिल थे. ये दोनों इस शादी में शामिल होने वाले एकमात्र क्रिकेट खिलाड़ी थे

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link