HCL टैक्नोलॉजीज (HCL Technologies) की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा महज 38 की उम्र में भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. बता दें कि रोशनी नाडर मल्होत्रा की कुल संपत्ति 54.8 हजार करोड़ रुपए है.
HCL टैक्नोलॉजीज (HCL Technologies) की चेयरपर्सन रोशनी नाडर मल्होत्रा महज 38 की उम्र में भारत की सबसे अमीर महिला बन गई हैं. बता दें कि रोशनी नाडर मल्होत्रा की कुल संपत्ति 54.8 हजार करोड़ रुपए है.
रोशनी नाडर मल्होत्रा HCL कॉरपोरेशन की एग्जीक्यूटिव भी रह चुकी हैं.
बता दें कि महज 28 की उम्र में रोशनी नाडर मल्होत्रा HCL की सीईओ बनी थीं.
इसके साथ ही रोशनी नाडर मल्होत्रा HCL टैक्नोलॉजीज के बोर्ड की वायस चेयरपर्सन और शिव नाडर फाउंडेशन की ट्रस्टी भी रही हैं.
हुरुन रिच लिस्ट के अनुसार रोशनी नाडर मल्होत्रा भारत की सबसे अमीर महिला हैं.
रोशनी नाडर मल्होत्रा का नाम फोर्ब्स द्वारा जारी दुनिया की 100 सबसे ताकतवर महिलाओं की सूची में साल 2017 से 2019 तक शामिल किया जा चुका है.
2019 के फोर्ब्स वर्ल्ड की 100 सबसे शक्तिशाली महिलाओं की सूची में रोशनी 54 वें स्थान पर रहीं.
बता दें कि कोटक वेल्थ के सहयोग से हुरुन इंडिया ने 100 भारतीय अमीर महिलाओं की लिस्ट तैयार की है.
इस सूची में शामिल महिलाओं की कुल संपत्ति 2.72 लाख करोड़ रुपये है.
रोशनी नडार पत्रकार भी रह चुकी हैं.
रोशनी ने अपने करियर की शुरुआत इंग्लैंड में बतौर न्यूज प्रोड्यूसर शुरू की थी.
रोशनी डागर का जन्म साल 1982 में हुआ और वह दिल्ली में पली-बढ़ीं हैं.