बॉलीवुड में सलमान ने पूरे किए 30 साल

सलमान खान और उनके प्रशंसकों के लिए आज एक बड़ा दिन है क्योंकि दबंग खान ने बॉलीवुड में 30 साल पूरे कर लिए हैं.

1 /5

यूं तो सलमान खान ने फिल्मों से अपने करियर की शुरुआत 1987 में फिल्म बीवी हो तो ऐसी से की. पर बतौर लीड एक्टर सलमान ने अपनी डेब्यू फिल्म मैंने प्यार से किया जो 1989 में रिलीज की गई थी.

2 /5

मैंने प्यार किया के लिए सलमान खान को बेस्ट फिलमफेयर न्यू कमर एक्टर का अवॉर्ड मिला. और आज सलमान ने बतौर हीरो 30 साल अपने करियर का पूरा किया.

3 /5

सलमान खान की सबसे ज्यादा पसंद की जाने वाली फिल्मों में 'किक', 'भारत' और 'प्रेम रतन धन पायो ' दबंग आदि शामिल हैं. ये सभी फिल्में 200 करोड़ के क्लब में जगह बनाने में सफल रही थीं.

4 /5

शर्टलेस होकर फिल्मों में बॉडी दिखाने का ट्रेंड सलमान खान ने ही सेट किया है. 

5 /5

सलमान खान एक मानवतावादी हैं और अपने 'बीइंग ह्यूमन' फाउंडेशन के माध्यम से पूरे भारत में लाखों लोगों की मदद कर रहे हैं.