Saptahik Love Rashifal: प्रपोज करने पर इस राशि वालों की हो सकती है हां, पढ़ें मेष से मीन का 17 से 23 नवंबर का साप्ताहिक लव राशिफल
Saptahik Love Rashifal 17 to 23 November 2024: इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों के कठिन समय में आपका लव पार्टनर काफी मददगार साबित होगा. पढ़ें मेष से मीन का साप्ताहिक लव राशिफलः
मेष का साप्ताहिक लव राशिफल
इस सप्ताह मेष राशि के जातकों की लव पार्टनर के साथ तालमेल में कुछ कमी आ सकती है. किसी भी गलतफहमी को संवाद के जरिए सुलझाने की कोशिश करें. दांपत्य जीवन में जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रह सकता है.
वृष का साप्ताहिक लव राशिफल
इस हफ्ते वृष राशि के जातकों के प्रेम संबंध में प्रगाढ़ता आएगी. लव पार्टनर के साथ सुखद समय व्यतीत करेंगे. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
मिथुन का साप्ताहिक लव राशिफल
इस सप्ताह मिथुन राशि के जातकों के कठिन समय में आपका लव पार्टनर काफी मददगार साबित होगा. खट्टी-मीठी नोंक-झोंक के साथ दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
कर्क का साप्ताहिक लव राशिफल
कर्क राशि के जातक अगर किसी के सामने प्रपोज करने की सोच रहे तो इस सप्ताह आपकी बात बन सकती है. पहले से चले आ रहे प्रेम संबंध प्रगाढ़ होंगे.
सिंह का साप्ताहिक लव राशिफल
सिंह राशि के जातकों का ये सप्ताह प्रेम-प्रसंग की दृष्टि से शुभ साबित होगा. लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने को मिलेगा. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
कन्या का साप्ताहिक लव राशिफल
इस सप्ताह कन्या राशि के जातकों की प्रेम संबंध में आ रहीं बाधाएं दूर होंगी. परिजन आपके प्रेम पर विवाह की मुहर लगा सकते हैं. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा. परिवार के साथ हंसी-खुशी पल बिताने के अवसर मिलेंगे.
तुला का साप्ताहिक लव राशिफल
तुला राशि के जातक इस सप्ताह रिश्तों में कटु शब्दों का प्रयोग करने से बचें. प्रेम संबंध में सोच-समझकर आगे बढ़ें और अपने लव पार्टनर की भावनाओं की अनदेखी न करें. वैवाहिक जीवन में जीवनसाथी का पूरा सुख एवं सहयोग मिलेगा.
वृश्चिक का साप्ताहिक लव राशिफल
वृश्चिक राशि के जातकों के लिए प्रेम संबंध की दृष्टि से यह सप्ताह अनुकूल रहने वाला है. लव पार्टनर के साथ हंसी-खुशी समय बिताने के अवसर प्राप्त होंगे. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
धनु का साप्ताहिक लव राशिफल
धनु राशि के जातक इस सप्ताह प्रेम संबंध को बेहतर बनाने के लिए अपने लव पार्टनर की भावनाओं को नजरंदाज न करें. साथ ही अपने प्रेम संबंध का प्रदर्शन करने से बचें, अन्यथा सामाजिक बदनामी झेलनी पड़ सकती है. दांपत्य जीवन सुखमय बना रहेगा.
मकर का साप्ताहिक लव राशिफल
मकर राशि के जातकों को प्रेम संबंधों में इस सप्ताह सोच-समझकर कदम बढ़ाने की जरूरत रहेगी. भावनाओं में बहकर कोई भी ऐसा कदम न उठाएं, जिसके लिए बाद में आपको पछताना पड़े. जीवनसाथी की सेहत को लेकर मन थोड़ा चिंतित रहेगा.
कुंभ का साप्ताहिक लव राशिफल
इस सप्ताह कुंभ राशि के जातकों के प्रेम संबंधों में मजबूती आएगी. लव पार्टनर के साथ बेहतर तालमेल बना रहेगा. प्रेम संबंध विवाह में भी तब्दील हो सकते हैं. वैवाहिक जीवन सुखमय बना रहेगा.
मीन का साप्ताहिक लव राशिफल
मीन राशि के जातक इस सप्ताह प्रेम संबंधों को बेहतर बनाए रखने के लिए लव पार्टनर की भावनाओं का आदर करें. सप्ताह के उत्तरार्ध में जीवनसाथी के साथ छोटी या लंबी दूरी की यात्रा संभव है.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.