Saptahik Rashifal: इस सप्ताह इस राशि वालों को प्रतियोगी परीक्षा में मिल सकती है खुशखबरी, पढ़ें मेष से मीन का साप्ताहिक राशिफल
Weekly Horoscope 22 to 28 December 2024: सिंह राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है. जानिए मेष से मीन तक का 22 से 28 दिसंबर का साप्ताहिक राशिफलः
मेष का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह मिश्रित फलदायक होगा. किसी भी कार्य में जल्दबाजी करने या लापरवाही बरतने से बचना होगा, वरना आर्थिक हानि के साथ मान-सम्मान को नुकसान पहुंचने की भी आशंका है. सप्ताह की शुरुआत में आपको कार्यक्षेत्र के साथ घरेलू मोर्चे पर भी कुछ बड़ी समस्याओं को झेलना पड़ सकता है. सुखद पहलू यह है कि संकट के इस समय में आपके संगी-साथी आपके साथ हमेशा बने रहेंगे. पूरे सप्ताह ऋण, रोग और शत्रुओं से सावधान रहें और आलस्य व अभिमान से बचें. कई भी काम कल पर न टालें.
वृष का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह राहत भरा रहने वाला है. अगर किसी प्रिय के साथ आपके रिश्तों में खटास आ गई थी तो इस सप्ताह किसी शुभचिंतक की मदद से सारी गलतफहमियां दूर हो जाएंगी. करियर और कारोबार में आ रहीं परेशानियों में भी आप कमी महसूस करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपको अपने उच्च अधिकारियों का पूरा सहयोग मिलेगा. कारोबार में लाभ होगा. व्यवसाय के सिलसिले में की गई यात्रा अत्यंत ही शुभ, सुखद और लाभप्रद साबित होगी.
मिथुन का साप्ताहिक राशिफल
मिथुन राशि के जातकों के लिए यह सप्ताह थोड़ा आपाधापी भरा रह सकता है. इस सप्ताह आपको छोटे कार्यों को करने के लिए भी अधिक मेहनत और प्रयास करना पड़ सकता है. सप्ताह के मध्य में किसी प्रिय व्यक्ति से लंबे अरसे बाद मुलाकात होगी. यह समय कारोबार की दृष्टि से शुभता लिए रहने वाला है. इस दौरान आपको परिश्रम का पूरा फल मिलेगा और आप मनचाहा लाभ भी प्राप्त करेंगे. हालांकि इस दौरान आपको अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की आवश्यकता रहेगी.
कर्क का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह मिलाजुला साबित होगा. इस सप्ताह आप अपने कार्यों को लेकर थोड़ा कन्फ्यूज रह सकते हैं. कार्यों में मनचाही सफलता या प्रगति न मिल पाने के कारण आपके भीतर निराशा के भाव जग सकते हैं. सप्ताह की शुरुआत में आपको अपने कार्यक्षेत्र में गुप्त शत्रुओं से खूब सावधान रहने की जरूरत रहेगी. अपनी योजनाओं के पूरा होने से पहले उसका खुलासा न करें, अन्यथा आपके विरोधी में उसमें अड़ंगे डाल सकते हैं. स्वजनों और शुभचिंतकों के साथ किसी बात को लेकर दुराव हो सकता है.
सिंह का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह गुडलक लिए हुए है. इस सप्ताह आपके साथ सुख और सौभाग्य हमेशा कायम रहेगा. आपके सोचे हुए कार्य समय पर पूरे होंगे और उसे पूरा करने में आपको ईष्टमित्रों और स्वजनों की तरफ से पूरा सहयोग रहेगा. सप्ताह की शुरुआत किसी बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार की प्राप्ति या किसी कार्य विशेष के बगैर किसी अड़चन के पूरे होने के साथ होगी. इस सप्ताह आपको कारोबार में अच्छा लाभ होगा. बाजार में अटका हुआ धन भी अप्रत्याशित रूप से निकल आएगा.
कन्या का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह मध्यम साबित होगा. इस सप्ताह कोई भी निर्णय आवेश में आकर या फिर भावनाओं में बहकर लेने से बचना चाहिए अन्यथा बाद में पछताना पड़ सकता है. सप्ताह के बीच में आर्थिक दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है. अचानक कुछ बड़े खर्च आ जाने से आपका बजट गड़बड़ा सकता है. उधार मांगने तक की नौबत आ सकती है. जो लोग राजनीति से जुड़े हुए हैं और किसी पद की प्राप्ति का इंतजार कर रहे हैं, उन्हें इसके लिए अभी थोड़ा और इंतजार करना होगा.
तुला का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह बेहद ही शुभ रहने वाला है. अगर आप किसी परीक्षा-प्रतियोगिता की तैयारी में जुटे हैं तो आपको इस सप्ताह उससे जुड़ी बड़ी खुशखबरी मिल सकती है. कुल मिलाकर यह सप्ताह छात्र वर्ग के लिए शुभ होगा. कारोबार में मनोकूल लाभ होगा. व्यवसाय के विस्तार की योजना साकार होती नजर आएगी. अगर आप लंबे समय से मनचाहे रोजगार की तलाश में भटक रहे थे तो इस सप्ताह आपकी यह मनोकामना पूरी हो सकती है. वहीं पहले से नौकरीपेशा व्यक्तियों की आय के अतिरिक्त स्रोत बन बनेंगे.
वृश्चिक का साप्ताहिक राशिफल
इस सप्ताह पास के फायदे में दूर का नुकसान करने से बचना होगा. आपको विवाद से बचना चाहिए अन्यथा आप बेवजह की चीजों में फंसकर अपना बड़ा नुकसान कर सकते हैं. कार्यक्षेत्र में विरोधियों से सतर्क रहें. लोगों की छोटी-मोटी बातों को तूल देने से बचें और अपने लक्ष्य पर फोकस करें. सप्ताह के पूर्वार्ध में घर के किसी बुजुर्ग व्यक्ति की सेहत को लेकर मन चिंतित रह सकता है. हालांकि इस दौरान आपको खुद भी अपनी सेहत का विशेष ख्याल रखने की जरूरत रहेगी.
धनु का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह शुभता और सौभाग्य लिए रहने वाला है. सप्ताह के पूर्वार्ध में ही आपको बहुप्रतीक्षित शुभ समाचार मिलेगा. इस दौरान सत्ता-सरकार से जुड़े किसी प्रभावी व्यक्ति की मदद से आपकी कोई बड़ी मनोकामना पूरी हो सकती है. नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. उच्च अधिकारी आपके काम से प्रसन्न होकर आपकी तारीफ करेंगे. कार्यक्षेत्र में आपका कद और पद में बढ़ोतरी के पूरे योग बन रहे हैं. नौकरीपेशा लोगों को इस सप्ताह किसी अच्छी जगह से ऑफर आ सकता है.
मकर का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह मिश्रित फलदायक है. इस सप्ताह मकर राशि के जातकों को अपने करियर-कारोबार, सेहत और संबंध पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता रहेगी. इस हफ्ते नौकरीपेशा लोगों पर अचानक से कामकाज का अतिरिक्त बोझ गिर सकता है, जिसे पूरा करने के लिए उन्हें अधिक परिश्रम और प्रयास करना होगा. सप्ताह की शुरुआत में अचानक से कुछ बड़े खर्च आ सकते हैं. इस पूरे सप्ताह लेन-देन करते समय सावधानी बरतें तथा धन उधार देने से बचें.
कुंभ का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह उतार-चढ़ाव भरा रह सकता है. इस सप्ताह आपको कभी अपने जीवन की गाड़ी सरपट दौड़ती हुई तो कभी रुक-रुक कर चलती हुई नजर आएगी. इस सप्ताह नौकरीपेशा लोगों को कार्यक्षेत्र में किसी भी काम में लापरवाही बरतने से बचना चाहिए अन्यथा आप अपने सीनियर के गुस्से का शिकार हो सकते हैं. इस दौरान आपको गुप्त शत्रुओं से सावधान रहने की आवश्यकता रहेगी. निजी जीवन में भूमि-भवन से जुड़े विवाद गहरा सकते हैं.
मीन का साप्ताहिक राशिफल
यह सप्ताह राहत भरा रहने वाला है. छोटी-मोटी दिक्कतों के बावजूद यह सप्ताह आपके लिए सार्थक और सफल साबित होगा. सप्ताह के पूर्वार्ध में लंबे समय से चली आ रही चिंताएं दूर होंगी. ईष्टमित्रों और शुभचिंतकों का सहयोग-समर्थन मिलेगा. कार्यक्षेत्र में अनुकूलता बनी रहेगी. यह समय निजी और सरकारी क्षेत्र से जुड़े नौकरीपेशा लोगों के लिए अनुकूल साबित होगा. इस दौरान आपके विभागीय मामले सुलझेंगे. मनचाहे प्रमोशन व तबादले की कामना पूरी होगी.
Disclaimer
Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. इसलिए पाठकों से अनुरोध है कि वे इस लेख को अंतिम सत्य या दावा न मानें. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.