Saptahik Rashifal: 8 से 14 दिसंबर में सिंह राशि को मिल सकती है नौकरी, पढ़ें कन्या, तुला और वृश्चिक राशि का साप्ताहिक राशिफल

Saptahik Rashifal 8 to 14 december 2024: सिंह राशि के लिए आने वाला हफ्ता गुलडक लेकर आ रहा है. कन्या और वृश्चिक राशि के लिए आने वाला हफ्ता मिलाजुला रहने वाला है. वहीं तुला राशि के लिए ये हफ्ता अच्छा होने वाला है. जानें सिंह, तुला, कन्या और वृश्चिक राशि का 8 to 14 दिसंबर का साप्ताहिक राशिफल.

डॉ अनीष व्यास Dec 07, 2024, 16:50 PM IST
1/5

Saptahik Rashifal

सिंह राशि के लोगों  के लिए दिसंबर महीने का ये सप्ताह गुडलक लिए हुए है. इस राशि के लोग जो लंबे समय से बेरोजगार हैं उन्हें मनचाही नौकरी मिलेगी. वहीं विदेश यात्रा और धन लाभ के योग बन रहे हैं.  सिंह राशि के जातकों को जीवन में आगे बढ़ने के लिए बड़े अवसर सामने आएंगे. इस हफ्ते आपको भाग्य का साथ मिलेगा. लंबे समय से अटका हुआ पैसा इस हफ्ते मिल सकता है. 

2/5

कन्या राशि के लोगों के लिए यह हफ्ता मिलाजुला साबित होने वाला है.  हफ्ते की शुरुआत में आपके द्वारा सोचे हुए सारे कार्यों को पूरा करने में कुछ काम में अड़चनों का सामना करना पड़ सकता है. इन काम में आपके करीबी लोगों से मदद न मिलने की वजह से मन थोड़ा बैचेन और खिन्न रहने वाला है. इस हफ्ते आपकी कोई पुरानी बीमारी दोबारा हो सकती है.  इस हफ्ते आपका काम अचानक बढ़ सकता है. वहीं ड्राइव करते हुए समय आपको विशेष ध्यान देना होगा. इस हफ्ते कोई भी काम सोचकर करें नहीं तो आर्थिक परेशानी का सामना करना पड़ सकता है.  

3/5

astrology prediction

तुला राशि के लोगों के लिए ये हफ्ता काफी गुडलक ले कर रहा है. इस हफ्ते भाग्य आपका साथ देगा. इस हफ्ते आप जिस भी काम में मेहनत करेंगे आपको सफलता जरूर मिलेगी. जिन लोगों को विदेश में पढ़ना या नौकरी करनी है उनका संपना इस हफ्ते पूरा हो सकता है. विदेश में बिजनेस करने के लिए भी ये हफ्ता बेहद फलदायी है.  इस हफ्ते नौकरी वाले लोगों के लिए के लिए काफी अच्छा रहने वाला है. इस हफ्ते धार्मिक-मांगलिक कार्य में शामिल होने का अवसर भी मिलेगा. 

 

 

4/5

वृश्चिक राशि के लोगों के लिए ये हफ्ता मिलाजुला साबित होने वाला है. इस हफ्ते आपको किसी भी तरह का रिस्क लेना या फिर नियम-कानून को तोड़ने से बचना चाहिए. इस हफ्ते किसी भी काम को पूरा करने के लिए किसी भी तरह के झूठ का इस्तेमाल न करें इससे आपकी बदनामी हो सकती है. इस हफ्ते कसी भी के दबाव में आकर किसी की झूठी गवाही न दें. पर्सनल लाइफ में आपकी परेशानी बनी रहेगी. 

 

5/5

Disclaimer

Disclaimer: यहां दी गई सभी जानकारी सामान्य मान्यताओं और जानकारियों पर आधारित है. Zee Bharat इसकी पुष्टि नहीं करता है. किसी भी जानकारी को अमल में लाने से पहले संबंधित विशेषज्ञ से सलाह जरूर लें.

 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link