घरवालों के न मानने पर, आधी रात सोहेल खान संग भागकर सीमा ने रचाई थी शादी

सलमान खान (Salman Khan) बॉलीवुड के टॉप एक्टर हैं, वहीं उनके दोनों भाई अरबाज खान (Arbaaz Khan) और सोहेल खान (Sohail Khan) ने भी अभिनय में अपना हाथ आजमाया पर ज्यादा सफलता नहीं मिली. सलमान के छोटे भाई सोहेल खान भले ही सफल एक्टर न हो लेकिन उनकी लव स्टोरी किसी भी फिल्म की कहानी से कम नहीं है.

विनीता कुमारी May 08, 2021, 11:13 AM IST
1/5

बतौर एक्टर डेब्यू से पहले रचाई शादी

सलमान खान के छोटे भाई सोहेल खान ने फिल्मों में बतौर निर्देशक अपने करियर की शुरुआत की. फिल्म प्यार किया तो डरना क्या को सोहेल ने डायरेक्ट किया था. अब तक सोहेल ने एक्टर के रूप में फिल्मों में अपना डेब्यू नहीं किया था लेकिन इससे पहले ही उन्हें एक लड़की से पहली नजर में प्यार हो गया. 

 

2/5

ऐसे हुई पहली मुलाकात

सोहेल ने पत्नी सीमा खान को एक्टर चंकी पांडे की इंगेजमेंट में पहली बार देखा और दोनों की मुलाकात हुई. यहीं से सोहेल और सीमा एक-दूसरे को पसंद करने लगे और फिर बातोंं का सिलसिला शुरू हुआ. सीमा और सोहेल के बीच सबकुछ ठीक चल रहा था लेकिन अचानक से इनकी लव स्टोरी में सीमा के परिवार की एंट्री हुई. 

3/5

सीमा के घरवालों को पसंद नहीं थे सोहेल

सीमा के घरवाले सोहेल संग उनके रिश्ते के खिलाफ थे. वह नहीं चाहते थे कि सीमा सोहेल संग शादी करें पहली वजह तो दोनों का अलग धर्म से होना और दूसरी फिल्म इंडस्ट्री. सीमा के घरवाले दोनों के रिश्ते से इतने नाराज हुए कि उनका घर से बाहर निकलने पर ही पाबंदी लगा दी. लेकिन सीमा भी कहां मानने वाली थी, आधी रात घर छोड़ वह सोहेल के साथ भाग निकली.

4/5

आधी रात सोहेल संग घर से भाग गई थी सीमा खान

सोहेल सीमा को लेकर सीधा अपने घर गैलेक्‍सी अपार्टमेंट (Galaxy Apartment) पहुंचे. उस समय करीब सुबह के 3.30 बज रहे थे. सोहेल ने सबसे पहले अपने पिता सलीम खान को जगाकर बताया कि वह सीमा को लेकर आ गए हैं और दोनों को शादी करना है. सलीम ने अपनी हामी भर दी जिसके बाद सोहेल ने अपने दोस्तों को आधी रात मौलवी को लाने को कहा. उनके दोस्तों ने एक मौलवी को किडनैप कर लिया और घर ले आए. सोहेल के दोस्तों की इस हरकत पर मौलवी को काफी गुस्सा आया लेकिन जब उन्होंने सोहेल के पिता सलीम को देखा तो हंस पड़े. क्योेंकि सलीम खान ने भी इसी तरह सोहेल की मां सलमा खान से निकाह किया था. 

5/5

सीमा और सोहेल ने दो बार रचाई शादी

सोहेल खान और सीमा सचदेव ने 15 मार्च 1998 को शादी के बंधन में बंधे. कपल ने दो बार शादी की,  एक बार निकाह पढ़ा और दूसरी बार आर्य समाज मंदिर में जाकर शादी रचाई. सीमा और सोहेल के दो बेटे निर्वान खान और योहान खान हैं. सीमा एक फेमस फैशन डिजाइनर हैं. सीमा का 'बांद्रा 190' नाम से एक बुटीक है. इसके साथ ही वह ब्यूटी स्पा और 'कलिस्ता' नाम से सैलून भी चलाती हैं.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link