शाहिद-मीरा की शादी के 9 साल, कपल की अरेंज मैरिज के सामने फीकी पड़ीं बी टाउन की प्रेम कहानियां

बॉलीवुड एक्टर शाहिद कपूर और मीरा राजपूत 7 जुलाई को अपनी 9वीं वेडिंग एनिवर्सरी सेलिब्रेट कर रहे हैं, कपल के बीच का प्यार देख कोई नहीं कह सकता है कि उन्होंने अरेंज मैरिज की है. शाहिद और मीरा आज के समय में अरेंज मैरिज के लिए बेहतरीन उदाहरण हैं.

1/5

Shahid Kapoor And Mira Rajput Wedding Anniversary

शाहिद कपूर और मीरा राजपूत की एनिवर्सरी  शाहिद और मीरा की शादी को 9 साल हो गए हैं. कपल की वेडिंग एनिवर्सरी के मौके पर उनकी मैरिड लाइफ पर एक नजर डालते हैं. साल 2015 में शाहिद कपूर ने दिल्ली की आम लड़की से शादी कर हर किसी को हैरान कर दिया था. उस समय अधिकतर लोगों को लगा था कि दोनों की शादी लंबे समय तक नहीं चल पाएगी. 

 

2/5

Shahid Kapoor Mira rajput Wedding

लाइफस्टाइल  लोगों को लग रहा था कि दिल्ली की रहने वाली मीरा राजपूत और शाहिद कपूर का लाइफस्टाइल मैच नहीं हो पाएगा. शादी के बाद मीरा ने न केवल एक्ट्रेस का लाइफस्टाइल मैच किया बल्कि फैशन सेंस में बॉलीवुड एक्ट्रेस को टक्कर दी है. मीरा राजपूत बॉलीवुड की चकाचौंध में रहते हुए बच्चों और परिवार के लिए पूरा समय निकालती हैं. 

3/5

Love Marriage VS Arranged Marriage

लव मैरिज कपल्स की प्रेमकहानी पड़ी फीकी  बॉलीवुड के कुछ कपल्स के बीच बेइंतहा प्यार होने के बाद भी उनकी शादी टूट गई है. बी टाउन में ऐसे कई कपल है जिनकी लव मैरिज लंबे समय तक नहीं चल पाई है. इस लिस्ट में मलाइका अरोड़ा से लेकर सैफ अली खान का नाम शामिल है. बी टाउन में ऐसे कई स्टार्स हैं जिन्होंने समाज के खिलाफ जाकर शादी की लेकिन वह अपने रिश्ते को संभाल नहीं पाएं. 

4/5

Shahid Kapoor And Mira Rajput Wedding Anniversary

लव मैरिज या अरेंज मैरिज  बॉलीवुड इंडस्ट्री में अधिकतर स्टार्स लव मैरिज करते हैं  वहीं कुछ स्टार्स ने अरेंज मैरिज की है. बॉलीवुड में लव मैरिज का सफर ज्यादा लंबा नहीं होता वहीं जिन स्टार्स ने अरेंज मैरिज की है उनका रिश्ता आज भी बरकरार है. जैसे माधुरी दीक्षित और श्रीराम माधव नेने

5/5

arranged marriage

विवेक ओबेरॉय  विवेक ओबेरॉय ने भी माधुरी दीक्षित और शाहिद कपूर की तरह अरेंज मैरिज की है. एक्टर ने साल 2010 में प्रियंका अलवा के साथ सात फेरे लिए थे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link