कपूर खानदान की सबसे खूबसूरत बेटी आलिया आखिर क्यों है फिल्मों से दूर
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पुराना और मशहूर फिल्मी खानदान कपूर खानदान से न जाने कितने सुपरस्टार निकले. आज इस खानदान की पांचवीं पीढ़ी फिल्मों में नाम कमा रहे हैं लेकिन इस पीढ़ी में से एक ऐसी हसीना है जो काफी खूबसूरत होने के बाद भी फिल्मों से दूर है.
कपूर खानदान की पांचवी पीढ़ी
हिंदी फिल्म इंडस्ट्री का सबसे पुराना और मशहूर फिल्मी खानदान कपूर खानदान से न जाने कितने सुपरस्टार निकले. आज रणबीर कपूर बॉलीवुड के टॉप एक्ट्रेस में शामिल हैं जो कपूर खानदान की पांचवी पीढ़ी हैं. वहीं करीना कपूर, करिश्मा कपूर ने भी फिल्मों में खूब नाम कमाया है. तो वहीं एक ऐसी खूबसूरत सी लड़की है जो कपूर खानदान से होने के बावजूद भी लाइमलाइट से दूर हैं. हम बात कर रहे हैं शशि कपूर की पोती आलिया कपूर की.
शशि कपूर की तरह प्यारी मुस्कान है आलिया की
आलिया कपूर के बारे में बहुत कम लोग जानते हैं. न ही वह इवेंट या समारोह में शिरक्त लेती हैं और न ही वह सोशल मीडिया पर ज्यादा एक्टिव हैं. वह फेम से बिलकुल दूर अलग दुनिया जी रही हैं. राजकपूर के छोटे भाई शशि कपूर तो अपने समय के चर्चित एक्टर रह चुके हैं लेकिन उनके बेटे और पोती दोनों ही फिल्मों से दूर हैं. शशि कपूर की तरह ही उनकी पोती की मुस्कान प्यारी है लेकिन वह लाइमलाइट में कभी नहीं आई.
करण कपूर की बेटी आलिया कपूर
शशि कपूर ने विदेशी एक्ट्रेस जेनिफर कंडेल के साथ शादी रचाई थी. उनके तीन बच्चे कुणाल कपूर, करण कपूर और संजना कपूर हैं. करण कपूर की बेटी हैं आलिया कपूर. आलिया के पिता करण कपूर ने कुछ फिल्मों में काम किया लेकिन उन्हें नाम नहीं मिल पाया. करण कपूर आज एक नामी फोटोग्राफर हैं. करण कपूर को कपूर खानदान का हिस्सा होने की वजह से फिल्में तो मिली थी लेकिन उन्हें इसका फायदा नहीं हो पाया जिसके बाद करण ने फोटोग्राफी की ओर रूख किया.
स्टार किड्स से बिलकुल अलग जिंदगी जी रहीं आलिया
आलिया बाकी स्टार किड्स से बिलकुल अलग जिंदगी जीती हैं. आलिया जब भी कैमरे में कैद की गईं, उनका बेहद साधारण और सिंपल लुक देखने को मिला. कपूर खानदान से होने के बाद भी जो सादगी आलिया में दिखता है वह अलग ही है. अगर आलिया बॉलीवुड में डेब्यू करती हैं तो अपनी कजिन सिस्टर की तरह वह भी बड़ा नाम कमा सकती हैं.
लाइमलाइट से दूर आलिया
कई स्टार किड्स लगातार बॉलीवुड में डेब्यू कर रहे हैं जिसमें जाह्नवी कपूर, सारा अली खान, टाइगर श्रॉफ, अनन्या पांडे जैसे कई स्टार का नाम शामिल है. वहीं संजय कपूर की बेटी शनाया कपूर और श्रीदेवी की बेटी खुशी कपूर भी फिल्में में एंट्री करने जा रही हैं.