एक ही फिल्म में नजर आएंगे देओल परिवार की तीनों पीढ़ियां

ब्लॉकबस्टर फिल्म `अपने` (Apne) के बाद अब फिल्म का सीक्वल अपने 2 बनने जा रहा है. जहां फिल्म अपने में देओल परिवार की दो पीढ़ियां दिखाई गई थी वहीं अपने 2 में परिवार की तीनों पीढ़ियां एक साथ नजर आएगी. आज गुरु नानक जयंती (Guru Nanak Jayanti) के खास मौके पर फिल्म के मेकर्स ने `अपने 2` (Apne 2) का ऐलान किया है.

1/5

तीनों पीढ़ियां एक साथ

सनी देओल के बेटे करण देओल जल्द ही अपने पिता और दादा धर्मेंद्र के साथ ऑनस्क्रीन शेयर करते नजर आएंगे. करण की यह दूसरी फिल्म है.

2/5

पल पल दिल के पास

करण इससे पहले फिल्म 'पल पल दिल के पास' से की थी. लेकिन फिल्म को ज्याादा सफलता नहीं मिली.

3/5

2021 मार्च से फिल्म की शूटिंग

खबरों की मानें तो फिल्म की स्क्रिप्ट लिखी जा चुकी है और 2021 मार्च से फिल्म की शूटिंग भी शुरू होने जा रही है. 

4/5

2007 में हुई थी फिल्म में रिलीज

फिल्म 'अपने 2' (Apne 2) को अनिल शर्मा निर्देशित कर रहे हैं. फिल्म अपने 2007 में रिलीज की गई थी.

5/5

ट्विट कर दी जानकारी

धर्मेंद्र (Dharmendra) ने ट्वीट कर लिखा है कि 'मेरे अपनों.. जब तक मालिक का मैहर ओ करम बना रहेगा तब तक हम साथ-साथ चलते रहेंगे. 

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link