हॉलीवुड की इस अदाकारा ने डिज्नी चैनल से की अपने करियर की शुरुआत

लौरा मरानो काफी कम उम्र की हॉलीवुड एक्ट्रेस हैं. लौरा अभिनय के अलावा सिंगिंग भी करती हैं. यूं तो लौरा ने कई फिल्में व टीवी सीरीज की है लेकिन Netflix ऑरिजनल की फिल्म The Perfect Date से उन्हें नई पहचान मिली.

1/10

एक्टिंग के साथ सिंगिंग भी

लौरा मरानो एक अमेरिकी एक्ट्रेस व सिंगर हैं.

2/10

हॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस

लौरा मरानो को हॉलीवुड की क्यूट एक्ट्रेस माना जाता है.

3/10

Austin & Ally से की शुरुआत

लौरा ने अपना करियर डिजनी चैनल के शो Austin & Ally सेे  किया.

4/10

Without a Trace में दिख चुकी हैं लौरा

 Without a Trace से लौरा को पहचान मिलीं.

5/10

The Sarah Silverman Program में लौरा

 The Sarah Silverman Program में भी लौरा नजर आ चुकी हैं.

6/10

The Perfect Date

2019 में लौरा की फिल्म The Perfect Date आई जिसे लोगों  ने बहुत पसंद किया.

7/10

लौरा कर रही हैं डेट

लौरा का नाम  2014 से ही  Andrew Gorin को डेट कर रही है.

8/10

लौरा का पहला सिंगल

2016 में लौरा ने Boombox के नाम से अपना पहला सिंगल रिलीज किया.

9/10

2018 में किया रिलीज

2018 में लौरा ने कई गानों के बाद मी रिलीज किया.

10/10

5 साल की उम्र से अभिनय में दिलचस्पी

लौरा सिर्फ 5 साल  की थी जब उन्होंने अभिनय क्लास लेनी शुरू कर दी थी.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link