ये है टीम इंडिया के सबसे दमदार T20 कप्तानों की लिस्ट, एक नाम है चौंकाने वाला

भारत और ऑस्टेलिया के बीच आज से 5 मैचों की T20 सीरीज शुरू हो रही है. ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ भारत की कप्तानी इस बार सूर्यकुमार यादव के कंधों पर है. सूर्या T20 में भारत की कप्तानी करने वाले 13वें खिलाड़ी बन चुके हैं. ऐसे में आईए जानते हैं भारत के सबसे सफल T20 कप्तानों के बारे में.

1/5

भारत के लिए T20 में अब तक 3 कप्तानों ने 50 या उससे अधिक मैचों में कप्तानी की है. इसमें विराट कोहली, महेंद्र सिंह धोनी और रोहित शर्मा का नाम मौजूद है. इन तीनों ही खिलाड़ीयों ने भारत के लिए शानदार कप्तानी का प्रर्दशन किया है.

 

2/5

महेंद्र सिंह धौनी ने 72 T20 मैचों में भारत की कप्तानी की है. इन 72 T20 मैचों में से कैप्टन कूल ने भारत को 41 मैचों में जीत दिलाई है. इनमें से 28 मैचों में भारतीय टीम को हार का सामना करना पड़ा है.

3/5

इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर आते हैं भारत के पूर्व कप्तान विराट कोहली. किंग कोहली ने भारतीय टीम की 50 T20 मैचों में कप्तानी की है. इनमें भारतीय टीम को 30 मैचों में जीत मिली है और 16 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

4/5

इस लिस्ट में तीसरे स्थान पर रोहित शर्मा का नाम मौजूद है. रोहित ने भारतीय टीम की 51 T20 मैचों में कप्तानी की है. इनमें भारतीय टीम को 39 मैचों में जीत मिली है और 12 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

5/5

इस लिस्ट में अगला नाम हार्दिक पांड्या का है. भारतीय टीम के लिए हार्दिक ने 16 T20 मैचों में कप्तानी की है. इनमें से भारतीय टीम को 10 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा 5 मैचों में हार का सामना करना पड़ा है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link