10 हजार से भी कम बजट में आते हैं ये स्मार्टफेन, फीचर्स में भी हैं दमदार

अगर आप आने वाले वक्त में एक शानदार और बेहतरीन स्मार्टफोन लेने का मन बना रहे हैं और बजट 10 हजार रुपये या इससे कम है तो आपको चिंता करने की कोई भी जरूरत नहीं है. यहां पर हम आपको कुछ ऐसे दमदार स्मार्टफोन के बारे में बताएंगे जिनमें आप काफी कम कीमत पर कई सारे शानदार फीचर्स का मजा ले पाएंगे.

ज़ी हिंदुस्तान वेब टीम Wed, 26 Oct 2022-10:10 pm,
1/5

रेडमी 9ए स्पोर्ट्स

रेडमी के रेडमी 9ए स्पोर्ट्स फोन में 13MP का कैमरा और 6.53 इंच का डिस्प्ले गया है. इसमें ऑक्टाकोर हेलियो G35 प्रोसेसर दिया गया है. इस डिवाइस में 5000mAh की बैटरी मिलती है. फोन में 6GB तक RAM और 128GB तक स्टोरेज दिया गया है. फोन की कीमत 6,299 रुपये से शुरू है.  

2/5

सैमसंग गैलेक्सी F13

सैमसंग गैलेक्सी F13 में 50MP का मेन कैमरा और 8MP का फ्रंट कैमरा दिया गया है. डिवाइस 6.6 इंच के Full HD+ डिस्प्ले से लैस है. डिवाइस 6000mAh की बैटरी दी गई है. इसमें Exynos 850 प्रोसेसर मिलता है. डिवाइस 4GB रैम और 128GB तक स्टोरेज मिलता है. फोन की शुरुआती कीमत 9,499 रुपये है.  

3/5

ओप्पो ए15एस

ओप्पो ए15एस में  4GB RAM के साथ 128GB तक का स्टोरेज मिलता है. फोन की कीमत 9,990 रुपये से शुरू है.  इसके अलावा इस फोन में 13MP का मेन कैमरा दिया गया है. डिवाइस में 6.52 इंच का HD+ डिस्प्ले दिया गया है. डिवाइस 4230mAh की बैटरी से लैस है. 

4/5

रियलमी सी33

रियलमी सी33 एंड्रॉइड 12 पर बेस्ड रियलमी UI पर काम करता है. इसमें 3GB रैम और 32GB इंटर्नल मेमोरी और 4GB रैम के साथ 64GB इंटर्नल मेमोरी उपलब्ध होगी. रियलमी सी33 50MP कैमरा और 5000mAh बैटरी जैसे फीचर्स के साथ आता है. इसके बेस वेरिएंट की कीमत 8,999 रुपये है. वहीं, इसका टॉप वेरिएंट 9,999 रुपये में मिलेगा.   

5/5

रियलमी नार्जो 50

रियलमी के इस फोन में मीडियाटेक हेलियो G96 प्रोसेसर दिया गया है. डिवाइस 33W डार्ट चार्जिंग सपोर्ट वाली 5000mAh की बैटरी दी गई है. फोन में 50MP AI ट्रिपल रियर कैमरा सेटअप दिया गया है. हालांकि, इसकी कीमत 10,000 रुपये से थोड़ी ज्यादा 10,499 रुपये से शुरू है.

ZEENEWS TRENDING STORIES

By continuing to use the site, you agree to the use of cookies. You can find out more by Tapping this link