साउथ फिल्मों में कदम जमा चुकी राशि खन्ना ने हिंदी फिल्मों से किया था डेब्यू
राशि खन्ना बेहद खूबसूरत हैं और आज साउथ इंडस्ट्री का जाना-माना चेहरा बन चुकी हैं. लेकिन क्या आपको पता है राशि का फिल्मों में आना महज एकर इत्तेफाक था.
तेलगू फिल्मों में सक्रिय हैं
राशि खन्ना एक भारतीय अभिनेत्री हैं. राशि खन्ना मुख्यरूप से तेलगू फिल्मों के लिए जानी जाती हैं.
2014 में साउथ इंडस्ट्री में रखा कदम
2014 में राशि ने फिल्म जोरू से साउथ सिनेमा में कदम रखा.
साउथ फिल्मों में सक्रिय
आज राशि साउथ की जानी- मानी अदाकारा बन चुकी हैं.
2013 में किया बॉलीवुड डेब्यू
राशि ने 2013 में मद्रास कैफे से अभिनय करियर की शुरुआत की. फिल्म में वह जॉन अब्राहम की पत्नी की भूमिका में थीं.
कॉपीराइटर बनना चाहती थीं
राशि एक कॉपीराइटर बनना चाहती थीं.
सिंगिंग है पसंद
राशि को सिंगिंग बहुत पसंद हैं और उन्होंने इंडियल ऑइडल का ऑडिशन भी दिया था.
मैगजीन के लिए बनीं कवर गर्ल
फैमिना मैगजीन के लिए राशि कवर गर्ल भी बन चुकी हैं.
मॉडलिंग करियर
ग्रेजुएशन के बाद राशि ने बतौर मॉडल करियर की शुरुआत की. राशि ने कई सारे रैंपवॉक, प्रिंटशूट किए हैं.
पसंदीदा एक्टर
राशि के पसंदीदा एक्टर रणबीर कपूर, महेश बाबू और शाहरुख खान हैं. एक्ट्रेस में राशि को प्रियंका चोपड़ा और माधुरी दीक्षित पसंद हैं.
कई एड फिल्मों में कर चुकी हैं काम
राशि ने कई सारे टीवी और एड फिल्मों में काम किया है.