Budget 2024 Funny Memes: बजट के बाद इंटरनेट पर आई मीमसेना की बाढ़, मिडिल क्लास और बिहार पर छाए मीम्स
Budget 2024 Funny Memes: वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आज संसद में बजट पेश किया. बजट पेश होने के बाद सोशल मीडिया पर मीमसेना की बाढ़ आ गई. इन मजेदार मीम्स को देखकर आप भी हंस-हंसकर लोट-पोट हो जाएंगे.
budget
टैक्स रेट बढ़ने के बाद इन्वेस्टर्स और ट्रेडर्स के मन का यही हाल है. अब करें तो क्या करें.
budget
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने कहा कि ये बजट गरीब, महिलाओं, यूथ और किसानों के लिए है. ऐसे में लड़के इसी तरह अपनी फीलिंग्स बयां कर सकते हैं.
budget
बजट में आंध्र प्रदेश और बिहार को मिलने वाले फायदे के बाद बाकी सभी राज्यों के मन को यही बात परेशान कर रही है.
budget
फाइनेंस मीम्स ने पंचायत सीरीज के सीन के जरिए बताया है कि कैसे सरकार बजट के जरिए वेतन वाले लोगों से टैक्स मांगती है.
budget
बिहार और आंध्र प्रदेश को बजट में काफी फायदा पहुंचा है.इससे जुड़ा ये फनी मीम आपको जरूर हंसा-हंसाकर लोट-पोट कर देगा.
budget
बजट को लेकर शायद मिडिल क्लास लोगों का यही रिएक्शन होगा. बेनेडिक्ट कुंभकरण नाम के एक यूजर ने ये मजेदार मीम शेयर किया है.
budget
बजट को लेकर लोगों में काफी उत्साह देखने को मिलता है. खैर आज के दिन हर कोई अर्थशास्त्री बनता है.
budget
बजट को लेकर जनता को काफी उम्मीदें रहती हैं. ऐसे में एक यूजर ने मीम के जरिए बजट पेश होने से पहले का हाल बताया है.
budget
बजट में बिहार और आंध्र प्रदेश को मिलने वाले फायदे को लेकर सागर नाम के एक यूजर ने पंचायत के मेहमान और विनोद से जुड़ा एक मीम शेयर किया है.
budget
फाइनेंस मीम्स के एक पेज ने 'X' मीम के जरिए बताया कि टैक्स पर कोई राहत न मिलने पर वे कैसा महसूस कर रहे हैं.
budget
बजट को लेकर वेलु नाम एक यूजर ने 'X'पर मीम्स के जरिए बताया कि उनके पिता उन्हें बजट देखने के लिए शाबाशी दे रहे हैं, हालांकि वे ऐसा सिर्फ फनी मीम बनाने के लिए कर रहे हैं.