मुलायम परिवार में फूट: अखिलेश के `चंदाजीवी` पर अपर्णा का प्रहार, मंदिर निर्माण में दिया दान
राम मंदिर के मुद्दे पर मुलायम सिंह यादव के परिवार की आपसी कलह फिर सतह पर आ गई है.
लखनऊ: अखिलेश यादव ने लोकसभा में राम भक्तों को चंदाजीवी कहकर उनका उपहास उड़ाया था लेकिन अब उन्हें खुद के परिवार से ही करारा जवाब मिला है. इससे मुलायम सिंह यादव (Mulayam Singh Yadav) के परिवार की आपसी कलह एक बार फिर सामने आ गई है.
मुलायम की छोटी बहू अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Bisht Yadav) ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shriram Temple) के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये का चंदा दिया है.
अखिलेश की मानसिकता को परोक्ष रूप से जमकर कोसा
राम मंदिर के लिये चंदा देते हुए मुलायम की बहू ने राम द्रोहियों पर खुलकर अपनी गुस्सा निकाला. अपर्णा यादव (Aparna Bisht Yadav) ने कहा कि अतीत कभी भी भविष्य के बराबर नहीं होता है. नेताजी के समय क्या हुआ, इस पर मैं टिप्पणी नहीं करना चाहती. बीता समय कभी भी भविष्य की बराबरी नहीं कर सकता. शिवपाल यादव पहले से ही अखिलेश याबद पर हमला करते रहे हैं. अब अखिलेश यादव को सियासी रूप से भारी बेइज्जती झेलनी पड़ रही है.
अपर्णा ने दिया 11 लाख 11 हजार रुपये का चंदा
आपको बता दें कि अखिलेश यादव के भाई की पत्नी अपर्णा यादव ने अयोध्या में श्रीराम मंदिर (Shriram Temple) के निर्माण के लिए 11 लाख 11 हजार रुपये का चंदा दिया है. इस मौके पर उन्होंने अप्रत्यक्ष रूप से अपने परिवार की गलती स्वीकार ली. उन्होंने कहा कि हम वर्तमान और भविष्य हैं. मैंने अपनी इच्छा से दान दिया है. मैं अपने परिवार द्वारा लिए फैसलों की जिम्मेदारी नहीं ले सकती. मेरा मानना है कि हमारी आने वाली पीढ़ियों को रामभक्त होना चाहिए.
ये भी पढ़ें- इस IPL में स्टीव स्मिथ को होगा 10 करोड़ का नुकसान, सीजन से वापस ले सकते हैं नाम
अपर्णा पर भड़के अखिलेश
समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव ने राम मंदिर के लिए चंदा जुटाने वालों को चंदाजीवी कहा था. अपर्णा बिष्ट यादव (Aparna Bisht Yadav) के श्रीराम मंदिर को दान दिए जाने पर अखिलेश यादव ने कहा कि अवसर ढूंढने वालों ने आपदा में मौका ढूंढ लिया है.
गौरतलब है कि अपर्णा बिष्ट यादव अखिलेश यादव के सौतेले भाई प्रतीक यादव की पत्नी हैं. प्रतीक यादव मुलायम सिंह यादव की दूसरी पत्नी साधना गुप्ता के बेटे हैं. आए दिन अपर्णा यादव अखिलेश यादव को निशाने पर लेती रहती है.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.