`केजरीवाल को नजरबंद नहीं किया, ये चीप पब्लिसिटी है`
अरविंद केजरीवाल को नजरबंद करने के आरोप पर घमासान तेज हो गया है. CM केजरीवाल से मिलने मनीष सिसोदिया उनके आवास पर पहुंचे, तो दिल्ली पुलिस के साथ उनकी बहस हो गई. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने से रोका जा रहा. वहीं केंद्रीय मंत्री ने इसे चीप पब्लिसिटी करार दिया है..
नई दिल्ली: कृषि कानूनों के खिलाफ देश के अन्नदाताओं का आक्रोश बढ़ता जा रहा है, जिसका फायदा सियासी पार्टियां उठाने में लगी हुई हैं. किसान आंदोलन को देखते हुए आज भारत बंद किया गया है. इस बीच आम आदमी पार्टी ने केंद्र सरकार पर ये आरोप लगाया कि गृह मंत्री अमित शाह के आदेश पर दिल्ली पुलिस ने सीएम अरविंद केजरीवाल को नजरबंद कर दिया है. लेकिन जावडेकर ने इसे चीप पब्लिसिटी करार दिया.
पुलिस और सिसोदिया के बीच छिड़ी जंग
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया उनके आवास मिलने पहुंचे. इस दौरान दिल्ली पुलिस और डिप्टी सीएम सिसोदिया के बीच बहस हो गई. उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि मुख्यमंत्री से मिलने से रोका जा रहा है. वहीं इसके बाद आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने केजरीवाल के आवास के बाहर प्रदर्शन करना शुरू कर दिया.
मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल से मनीष सिसोदिया मिलने पहुंचे. इस दौरान मनीष सिसोदिया ने आरोप लगाया कि पुलिस मुख्यमंत्री से मिलने नहीं दे रही है. सिसोदिया का कहना है कि सीएम आवास को जेल बना कर बंद कर दिया है. पुलिस कैसे तय करेगी मुख्यमंत्री से कौन मिलेगा कौन नहीं?
तो क्या ये AAP की डर्टी पॉलिटिक्स है?
प्रकाश जावडेकर ने आम आदमी पार्टी के आरोपों को खारिज करते हुए कहा कि "केजरीवाल को किसी ने नज़रबंद नहीं किया है, ये चीप पब्लिसिटी है इन लोगों की." उन्होंने ये भी कहा कि हद हो गई, कोई नहीं रोकेगा. मेरे घर आओ आकर चाय पियो मेरे साथ. केजरीवाल को किसी ने भी नहीं रोका है.
दिल्ली पुलिस ने दावे को किया खारिज
आम आदमी पार्टी ने अरविंद केजरीवाल (Arvind Kejriwal) को नजरबंद का आरोप लगाया. दिल्ली के डिप्टी मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने कहा कि केजरीवाल को किसी से मिलने नहीं दिया जा रहा. वहीं इससे पहले दिल्ली पुलिस ने AAP के दावे को खारिज कर दिया. दिल्ली पुलिस के स्पेशल सीपी ने कहा कि मुख्यमंत्री केजरीवाल नजरबंद नहीं हैं. अरविंद केजरीवाल कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं.
आम आदमी पार्टी के MLA की बदतमीजी
दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के आवास पर 7 दिसंबर की सुबह MCD के नेता 13500 करोड़ की मांग लेकर उनके सिविल लाइन के स्थित घर पहुंचे और MCD नेता घर के बाहर बैठकर प्रदर्शन करने लगे. केजरीवाल अपने घर के बाहर अपनी कार में बैठे रहे, तभी आम आदमी पार्टी के कई नेता भी आवास पर पहुंच गए. जिसके बाद आम आदमी पार्टी के MLA अखिलेश त्रिपाठी भी वहां पहुंचे और पुलिस के साथ बदतमीजी करने लगे. नॉर्थ जिले के डीसीपी एन्टो अल्फोन्स और एडिशनल डीसीपी चन्द्र कुमार सिंह के साथ तेज आवाज में बदतमीजी की.
उपर दी गई तस्वीर उस CCTV की है, दिसमें ये साफ दिख रहा है कि गाड़ियां आ जा रही हैं. इस वीडियों में पुलिस बार-बार MLA को शांत रहने के लिए बोल रही है, लेकिन वो नहीं मान रहे हैं. जिसके बाद पुलिस MLA को उठाकर अपने साथ ले गई.
आम आदमी पार्टी ने आरोप लगाया है कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को नजरबंद किया गया है. हालांकि दिल्ली पुलिस ने AAP के दावे को खारिज किया है. दिल्ली पुलिस का ने ये साफ-साफ कहा है कि अरविंद केजरीवाल कहीं भी आने-जाने के लिए स्वतंत्र हैं. लेकिन इस मुद्दे को तूल देने के लिए आम आदमी पार्टी के कार्यकर्ता सड़कों पर उतर चुके हैं. अब देखना होगा कि इस जंग का अंजाम क्या होता है.
'Delhi के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को किया गया नजरबंद'
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-
Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN
iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234