Hathras Rape case में ऑडियो वायरल, क्या कांग्रेस कर रही है शव पर सियासत?
हाथरस मामला सामने आते ही कांग्रेस इसे लपकने मैदान में आ गई. बल्कि शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा हाथरस जाने की तैयारी करने लगे. उनके गिरने आदि की फोटो सामने आई. लेकिन इस मामले में सामने आई ऑडियो क्लिप अगर सच निकलती है तो यह पार्टी का ही स्तर गिरा देगी.
हाथरस: हर एक घंटे के साथ Hathras में हुआ मामला नए रंग में बदलता जा रहा है. एक तरफ इस मामले को लेकर जनभावनाएं जुड़ गई हैं तो दूसरी ओर परिवार का नार्को टेस्ट कराने से इनकार भी मामले में नए प्रश्न खड़े कर रहा हैं. वहीं इस मामले से जुड़ा एक ऑडियो भी सामने आया है, जो कि अगर सत्य है तो कांग्रेस की मंशा और रीति-नीति एक बार फिर सवालो के घेरे में आ जाएगी.
क्या इतना गिरा है कांग्रेस का स्तर?
हाथरस मामला सामने आते ही कांग्रेस इसे लपकने मैदान में आ गई. बल्कि शीर्ष नेता राहुल गांधी और प्रियंका वाड्रा हाथरस जाने की तैयारी करने लगे. उनके गिरने आदि की फोटो सामने आई. लेकिन इस मामले में सामने आई ऑडियो क्लिप अगर सच निकलती है तो यह पार्टी का ही स्तर गिरा देगी.
सामने आया है कि कांग्रेस न केवल पुलिस जांच में बाधा उत्पन्न कर रही है, बल्कि उस पर पीड़ित पक्ष को उकसाने के आरोप भी लगे हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हुए दो ऑडियो क्लिप ने कांग्रेस पार्टी का असली चेहरा एक बार फिर सबके सामने लाकर रख दिया है.
पीड़ित परिवार से कहा-25 में फैसला मत कर लेना
सामने आई दो ऑडियो क्लिप में राहुल गांधी (Rahul Gandhi) और प्रियंका वाड्रा (Priyanka Gandhi) का नाम लिया जा रहा है. इसके साथ ही इसमें 25 लाख की जगह 50 लाख रुपये मुआवजे की बात कही जा रही है. सामने आया है कि कोई पीड़िता के परिवार को समझाते हए कह रहा है कि राहुल और प्रियंका गांधी के आने के बाद ही बयान देना है. दोनों नेता दिल्ली से आ रहे हैं.
यहां सुनिए वायरल ऑडियो, जिसमें मुआवजे और राहुल-प्रियंका का जिक्र किया गया है
कई हैं सवाल, जिनके जवाब बाकी
समझाने वाले ने यह भी कहा है कि 25 लाख रुपये में फैसला मत कर लेना, 50 लाख रुपये हम देंगे. हालांकि, जी मीडिया इस वायरल क्लिप की सत्यता की पुष्टि नहीं करता है. लेकिन अगर यह क्लिप सही है तो यह कांग्रेस के लिए शर्मनाक स्थिति है.
दूसरा सवाल है कि ऐसा कौन है जो इस पूरे प्रकरण को इस तरह घुमा रहा है. आखिर परिवार को मुआवजा लेने से कौन मना कर रहा है.
क्या कांग्रेस एक 19 साल की लड़की के शव पर राजनीति कर रही है. क्य़ा कांग्रेस की तरफ से यह पूरा हंगामा सुनियोजित था?
यह भी पढ़िएः Hathras Rape Case में नया मोड़, पीड़ित परिवार Narco Test से कर रहा है इन्कार
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...