Lalu`s Health: लालू की खराब तबीयत पर CM नीतीश ने की ये टिप्पणी
तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत उनका पूरा परिवार सेहत को लेकर बहुत चिंतित है. उन्हें रांची के रिम्स (Ranchi Rims) में से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में शिफ्ट किया गया है.
पटना: बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू यादव (Bihar's Ex CM Lalu Yadav) की तबीयत इस समय खराब चल रही है. तेजस्वी यादव, राबड़ी देवी और मीसा भारती समेत उनका पूरा परिवार सेहत को लेकर बहुत चिंतित है. उन्हें रांची के रिम्स (Ranchi Rims) में से दिल्ली एम्स (Delhi AIIMS) में शिफ्ट किया गया है.
एक समय लालू यादव और नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) एक दूसरे के बहुत करीबी मित्र थे लेकिन अब दोनों एक दूसरे के कट्टर सियासी दुश्मन हैं.
नीतीश कुमार ने लालू यादव की तबीयत पर कही ये बात
एक कार्यक्रम में मुख्यमंत्री नीतीश से पत्रकारों ने लालू यादव की तबीयत के सिलसिले में सवाल किया. इस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद सुप्रीमो (RJD Chief) लालू प्रसाद यादव के स्वास्थ्य को लेकर कहा कि अब हम उनके स्वास्थ्य की जानकारी नहीं लेते हैं, अखबार से ही सूचना मिल जाती है. नीतीश कुमार ने कहा कि हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हों.
क्लिक करें- Ayodhya: मुस्लिम पक्ष 26 जनवरी से शुरू करेगा मस्जिद का निर्माण कार्य
लालू के बहाने तेजस्वी पर नीतीश ने कसा तंज
लालू यादव की तबीयत के बहाने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राजद नेता तेजस्वी यादव पर निशाना साधा. उन्होंने कहा कि पहले तो हम फोन करके भी उनका हालचाल लेते थे, लेकिन उनका जो ख्याल रखता था, वह क्या क्या बोलने लगा था. नीतीश कुमार का इशारा तेजस्वी यादव की ओर था. नीतीश ने कहा कि तब से हमने भी सोच लिया कि अब हम जानकारी नहीं लेंगे, अखबार से ही जानकारी मिल जाती है. हम चाहते हैं कि लालू यादव जल्द स्वस्थ हों.
आपको बता दें कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार आज जदयू कार्यालाय में कर्पूरी जयंती समारोह में शामिल होने पहुंचे थे. कार्यक्रम के बाद मीडिया से बात करते हुए उन्होंने ये बयान दिया. हाल ही में सम्पन्न हुए विधानसभा चुनाव में नीतीश कुमार और तेजस्वी यादव के बीच बहुत कड़वाहट देखी गई. दोनों नेताओं ने एक दूसरे पर जमकर कटाक्ष किया था लेकिन कई बार तो बयानबाजी में मर्यादाएं भी पार हो गयी थी.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.