पटना: बिहार विधानसभा चुनाव (Bihar Assembly Election 2020) में एनडीए (NDA) को जीत मिली है और फिर एक बार नीतीश कुमार राज्य के मुख्यमंत्री बनने जा रहे हैं. एनडीए को कुल 125 और महागठबंधन को 110 सीटें मिली हैं. एनडीए में बीजेपी सबसे बड़ी पार्टी बनी है. इसी खुशी में पटना से लेकर दिल्ली तक भाजपा भव्य जश्न मनाने की तैयारी कर रही है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

आज शाम दिल्ली में बीजेपी मुख्यालय में जश्न की तैयारी है. पीएम मोदी और बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा कार्यालय में जश्न में शामिल होंगे.


तेजस्वी यादव के लिए किसी सदमे से कम नहीं ये हार


एग्जिट पोल में महागठबंधन की भारी जीत का अनुमान लगाया गया था लेकिन ज़ी हिंदुस्तान को छोड़कर सभी चैनल्स के एग्जिट पोल धराशाई हो गए. तेजस्वी यादव तो मुख्यमंत्री बनने का सपना भी देखने लगे थे लेकिन उनके सपने उड़ान भरने से पहले ही ध्वस्त हो गए.


क्लिक करें-  5वीं बार Mumbai Indians ने जीता IPL, जानिए कब किसे किया पराजित


हिलसा सीट ने हिलाया


बिहार में हिलसा सीट महज 12 वोटों के अंतर से जेडीयू के खाते में चली गई. चुनाव आयोग की वेबसाइट पर दी गई सूचना के अनुसार, जेडीयू के कृष्ण मुरारी शरण (Krishn Murari Sharan) उर्फ प्रेम मुखिया को 61,848 वोट मिले हैं जबकि निकटतम प्रतिद्वंद्वी राजद उम्मीदवार अत्री मुनि उर्फ शक्ति सिंह यादव (Shakti Singh Yadav) को 61,836 वोट मिले हैं. ये हार राजद को बहुत चुभ रही है.


पटना भी भव्य जश्न की तैयारी


पटना में भाजपा और जदयू के मुख्यालय पर भव्य कार्यक्रम आयोजित किया जाएगा. जदयू के मुख्यालय में राजद को चिढ़ाने के लिए कई पोस्टर लगाए गए हैं. 'बिहार में का बा' का जवाब देते हुए एक पोस्टर में जदयू ने लिखा है कि 'बिहार में नीतीश बा'.


क्लिक करें- Bihar Election: महागठबंधन हुआ धराशायी, फिर से NDA की सरकार आई


पीएम मोदी के बल पर पार हुई NDA की नैया


उल्लेखनीय है कि बिहार में सत्ताधारी राजग में शामिल भाजपा (BJP) ने 74 सीटों पर, जदयू (JDU) ने 43 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी ने 4 सीटों पर और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा ने 4 सीटों पर जीत दर्ज की है.


विपक्षी महागठबंधन में शामिल राजद (RJD) ने 75 सीटों पर, कांग्रेस (Congress) ने 19 सीटों पर, भाकपा माले ने 12 सीटों पर, भाकपा एवं माकपा ने दो-दो सीटों पर जीत दर्ज की है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234