5वीं बार Mumbai Indians ने जीता IPL, जानिए कब किसे किया पराजित

कोरोना काल मे कोई कल्पना भी नही कर सकता था कि IPL का तेरहवां संस्करण भी आयोजित हो पायेगा या नहीं लेकिन BCCI ने न सिर्फ आईपीएल का आयोजन कराया बल्कि महामारी के भीषण कालखंड में सफलतापूर्वक आईपीएल पूरा कराया.

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Nov 27, 2020, 06:06 AM IST
  • 5 बार आईपीएल जीत चुकी है मुंबई
  • मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019, 2020 में खिताबी जीत हासिल की
5वीं बार Mumbai Indians ने जीता IPL, जानिए कब किसे किया पराजित

मुंबई: दुनिया की सबसे बड़ी क्रिकेट लीग इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) का खिताब एक बार फिर मुम्बई ने अपने नाम किया. मंगलवार रात मुंबई इंडियंस ने आईपीएल 2020 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से धूल चटा दी है. मुंबई के अलावा चेन्नई ने तीन बार और कोलकाता ने दो बार ये खिताब अपने नाम किया है.

केवल 157 रन का लक्ष्य दे सकी दिल्ली

उल्लेखनीय है कि दिल्ली की तरफ से मिले 157 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए मुंबई इंडियंस ने कप्तान रोहित शर्मा 68 और ईशान किशन नाबाद 33 रनों की धमाकेदार पारी के मदद से 18.4 ओवर में टारगेट हासिल कर इतिहास रच दिया. बता दें कि चेन्नई सुपरकिंग्स के बाद मुंबई आईपीएल टाइटल डिफेंड करने वाली दूसरी टीम बनी है.

इससे पहले आईपीएल 13 के खिताबी मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. दिल्ली की टीम का यह फैसला मुंबई इंडियंस के तेज गेंदबाज ट्रेंट बोल्ट ने गलत साबित करते हुए मैन इन फॉर्म बल्लेबाज मार्कस स्टोइनिस को मैच की पहली गेंद पर आउट कर बड़ा झटका दिया है.

5 बार आईपीएल जीत चुकी है मुंबई

आपको बता दें कि मुंबई इंडियंस ने आईपीएल का पांचवां खिताब जीतकर IPL में अपनी श्रेष्ठता साबित की. इससे पहले मुंबई ने 2013, 2015, 2017 और 2019 में खिताबी जीत हासिल की थी.

क्लिक करें- Bihar Election: पांच बड़ी बातें, जो गईं NDA के पक्ष में

इन टीमों को हराकर मुंबई बनी है चैंपियन

उल्लेखनीय है कि 2013 में पहली बार मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 23 रनों से हराकर आईपीएल के खिताब जीता. इसके बाद 2015 में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 41 रनों से हराया था. 2017 में मुंबई ने राइजिंग पुणे सुपर जायंट को 1 रन से हराया और 2019 में मुंबई ने चेन्नई सुपर किंग्स को 1 रन से हराकर चौथी बार आईपीएल अपने नाम किया था. अबकी बार 2020 फाइनल में मुंबई ने दिल्ली कैपिटल्स को 5 विकेट से हराया है.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़