Budget Session: संसद में विपक्ष का जमकर हंगामा, कई बार स्थगित करनी पड़ी कार्रवाई
राज्यसभा और लोकसभा में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इसकी वजह से बार बार कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.
नई दिल्ली: केंद्र सरकार द्वारा लाए गये कृषि कानूनों (Farma Laws) के खिलाफ किसानों का आंदोलन अब तक चल रहा है. दिल्ली के बॉर्डर पर किसान डटे हुए हैं और विपक्षी दल अपनी सियासत चमकाने में जुटे हुए हैं. राज्यसभा और लोकसभा (Rajyasabha and Loksabha) में कांग्रेस समेत तमाम विपक्षी दलों ने मंगलवार को जमकर हंगामा किया. इसकी वजह से बार बार कार्रवाई स्थगित करनी पड़ी.
विपक्षी सांसदों ने की नारेबाजी
कांग्रेस समेत कई विपक्षी दलों ने राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा को लेकर नोटिस दिया था. हालांकि सभापति एम वेंकैया नायडू ने उनकी इस मांग को खारिज कर दिया. उन्होंने कहा कि इस मुद्दे पर कल चर्चा होगी और इसके बाद विपक्ष ने सदन से वॉकआउट कर दिया. थोड़ी देर में विपक्ष के सांसद फिर सदन में लौटे और किसानों के समर्थन में जमकर नारेबाजी करने लगे. देश भर में लगातार भाजपा से पराजय झेलने वाले विपक्ष को किसान आंदोलन में अपना सियासी भविष्य नजर आ रहा है.
क्लिक करें- CBSE 10वीं-12वीं के छात्रों के लिए बड़ी खबर, ऐसे डाउनलोड करें डेटशीट
कांग्रेस सांसदों के हंगामे की वजह से तीन बार राज्यसभा की कार्यवाही को स्थगित किया गया. फिर भी विपक्ष की नारेबाजी नहीं रुकी और तीसरी बार राज्यसभा की कार्यवाही को दोपहर 12.30 तक के लिए स्थगित कर दिया गया था.
कृषि कानून पर पहले ही चर्चा हो चुकी है- वेंकैया नायडू
राज्यसभा के चेयरमैन वेंकैया नायडू ने कांग्रेस की चर्चा की मांग को ठुकराते हुए कहा कि कृषि कानूनों पर पहले ही चर्चा हो चुकी है, इसलिए अब उसकी जरूरत नहीं है. उन्होंने कहा कि अगर आप चाहें आपके सामने चर्चा का रिकॉर्ड रखा जा सकता है. वेंकैया नायडू ने कहा कि किसान आंदोलन पर आज नहीं, कल चर्चा होगी, क्योंकि परंपरा के हिसाब से पहले चर्चा लोकसभा में शुरू होगी.
किसान आंदोलन के नाम पर राजनीति चरम पर
कांग्रेस को लगता है कि वो किसान आंदोलन के नाम पर अपनी खोई हुई राजनीति को दोबारा पा सकती है लेकिन ये उसकी भूल है. आंदोलन के नाम पर सियासी दल हिंसा भड़काना चाह रहे हैं. इसका एक नमूना 26 जनवरी को लाल किले पर देखा गया.
आपको बता दें कि किसान मोर्चा ने 6 फरवरी को देशभर में चक्काजाम करने का ऐलान किया है. इस बीच किसानों के मसले को लेकर संसद में हंगामे के आसार है. कांग्रेस नेता गुलाम नबी आजाद और आनंद शर्मा ने राज्यसभा में किसानों के मुद्दे पर चर्चा के लिए नोटिस दिया था. इसके अलावा टीएमसी सांसद अर्पिता घोष ने भी नोटिस दिया था और इसे सभापति ने खारिज कर दिया.
Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.