पटना: संसद का बजट सत्र (Budget Session 2021) शुरू हो चुका है. सत्ता पक्ष और विपक्ष (Government and Opposition) के बीच कई मुद्दों पर घमासान जारी है लेकिन इस बीच NDA के दो बड़े दल BJP और JDU में फिर से गतिरोध की खबरें आ रही हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस बार भी इस तनातनी का कारण बने हैं चिराग पासवान (Chirag Paswan). आपको बता दें कि साल 2021 का बजट पेश होने जा रहा है. इससे पहले NDA की बैठक बुलाई गई है जिसमें चिराग पासवान को भी न्यौता भेज दिया गया. इससे JDU बिफर गई है.


चिराग पासवान को भी चला गया निमंत्रण


राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) में चिराग पासवान को लेकर मामला शांत होता नहीं दिख रहा है. बजट पेश होने से पहले बुलाई गई एनडीए की बैठक में एलजेपी को न्यौता देने से जनता दल यूनाइटेड (JDU) नाराज हो गयी है.


क्लिक करें- Live Update: राकेश टिकैत ने फिर कहा, 'हम बातचीत से हल चाहते हैं'


सूत्रों से प्राप्त जानकारी के मुताबिक बजट पेश होने से पहले LJP के अध्यक्ष चिराग पासवान को एनडीए की बैठक का निमंत्रण केंद्रीय संसदीय कार्यमंत्री प्रह्लाद जोशी की तरफ से भेजा गया. इस पर नीतीश कुमार नाराज हो गए क्योंकि विधानसभा चुनाव के समय चिराग पासवान ने अलग चुनाव लड़ा था और नीतीश कुमार के लिए सिरदर्द बने हुए थे.


नीतीश की नाराजगी के चलते निमंत्रण रद्द


गौरतलब है कि नीतीश कुमार की नाराजगी के चलते बीजेपी आलाकमान (BJP High command) की तरफ से चिराग पासवान को फोन करके कहा गया है कि वो इस बैठक में आमंत्रित नहीं हैं. गलती से उन्हें NDA की बैठक में शामिल होने का निमंत्रण भेज दिया गया था. दरअसल बिहार विधानसभा चुनाव के समय LJP ने NDA से नाता तोड़ लिया था.


बिहार विधानसभा चुनाव में एलजेपी ने एनडीए से अलग होकर लड़ा था. हालांकि चिराग पासवान की पार्टी को करारी शिकस्त का सामना करना पड़ा था और पार्टी 243 सीटो में से एक ही सीट जीत पाई थी.


Zee Hindustan News App: देश-दुनिया, बॉलीवुड, बिज़नेस, ज्योतिष, धर्म-कर्म, खेल और गैजेट्स की दुनिया की सभी खबरें अपने मोबाइल पर पढ़ने के लिए डाउनलोड करें ज़ी हिंदुस्तान न्यूज़ ऐप.