नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच गलवान घाटी में हुई हिंसक झड़प के बाद से दोनों देशों के बीच तनाव जारी है. भारत के शानदार प्रभुत्व और मोदी सरकार की कूटनीतिक कुशलता के आगे चीन का दम फूल गया और उसे भारत के आगे नतमस्तक होना पड़ा है. चीन की उद्दंडता उसी के लिए भारी पड़ गयी और उसे मजबूरी में अपने स्टैंड में बदलाव करना पड़ रहा है. चीन अपनी सेना को पीछे हटाने लगा है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस ने पीएम मोदी पर साधा निशाना


कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा ने पीएम मोदी से माफी मांगने को कहा. कांग्रेस प्रवक्ता ने कहा कि पीएम मोदी अपने पुराने बयान पर माफी मांगें, जिसमें उन्होंने कहा था कि चीन हमारी सीमा के भीतर नहीं घुसा. उनके कहने का मतलब है जब चीन भारत की सीमा में घुसा ही नहीं था तो पीछे कैसे हटा. इस बात पर पीएम मोदी को देश से झूठ बोलने के लिए माफी मांगनी चाहिये.


ये भी पढ़ें- मोदी सरकार का बड़ा फैसला, इस पेंशन योजना में किया बड़ा बदलाव


चीन ने सेना पीछे हटाने की बात कुबूली


आपको बता दें कि चीन ने आधिकारिक बयान जारी करके कबूल किया है कि भारत के साथ बढ़ते तनाव को कम करने के लिए उसने अपनी सेना को पीछे हटाने का फैसला किया है. जिस पेट्रोलिंग प्वाइंट 14 को लेकर दोनों देशों की सेनाएं आमने-सामने थीं, वहां से दोनों देशों के जवान कुछ किलोमीटर पीछे खिसक चुके हैं.


ये भी पढ़ें- डोवल नीति का कमाल ही है कि गलवान में बलवान बनने वाला ड्रैगन डर गया, जानिए कैसे?


पूर्वी लद्दाख इलाके स्थित गलवान घाटी में बीते 5 मई से दोनों देशों के बीच गतिरोध की स्थिति बनी हुई थी. 15 जून को दोनों देशों के जवानों के बीच खूनी संघर्ष हो गया और इसमें दोनों ही देशों को नुकसान हुआ और भारत के आगे चीन को बहुत बड़ा नुकसान झेलना पड़ा था. उसके बाद पीएम मोदी ने बयान दिया था कि भारत की सीमा में कोई भी देश नहीं घुसा है. सच्चाई ये है कि अब चीन अपनी पुरानी स्थिति में जाने को तैयार हो गया है.