नई दिल्ली: देश में कोरोना के मरीजों की संख्या सात लाख के पार हो गयी है. मोदी सरकार मजदूरों को राहत देने के लिए लगातार बड़े बड़े कदम उठा रही है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश के गरीबों को राहत देने के लिए नवम्बर के अंत तक मुफ्त में प्रति व्यक्ति को पांच किलो अन्न देने का ऐलान किया है.
क्लिक करें- पुलवामा: आतंकियों से मुठभेड़, एक आतंकी ढेर और एक जवान को वीरगति
अटल पेंशन योजना में केंद्र सरकार ने किया बदलाव
आपको बता दें कि मोदी सरकार ने अपने पहले कार्यकाल में एक पेंशन योजना की शुरुआत की थी. इसका नाम अटल पेंशन योजना है. अब सरकार ने पेंशन योजना के एक नियम में बदलाव कर दिया है. इस नए नियम से देश के 2 करोड़ से ज्यादा लाभार्थियों को राहत मिलेगी.
ये भी पढ़ें- कानपुर एनकाउंटर: चौबेपुर थाने के दस कांस्टेबल का तबादला
2.28 करोड़ लोगों को मिलेगी राहत
पेंशन नियामक पीएफआरडीए ने बैंकों से अटल पेंशन योजना के अंशधारकों के योगदान राशि में साल के दौरान किसी भी समय बदलाव के आग्रह को स्वीकार करने और उसके लिये जरूरी कदम उठाने को कहा है. इसका अर्थ ये है कि आप साल में कभी भी पेंशन की योगदान राशि को घटा या बढ़ा सकते हैं. इस पहल का मकसद अटल पेंशन योजना को और आकर्षक बनाना है.