किसान बिल पर JP Nadda ने कांग्रेस को लताड़ा, झूठ फैलाने का आरोप
संसद में इस समय किसानों के मुद्दे पर गहमागहमी चल रही है. संसद भवन के बाहर कुछ किसान संगठन प्रदर्शन कर रहे हैं. इसका कारण है किसान बिल.
नई दिल्ली: भाजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा (JP Nadda) ने प्रेस कांफ्रेंस में कांग्रेस को जमकर फटकार लगाई. उन्होंने कहा कि कांग्रेस (Congress) पहले जिन कानूनों का समर्थन कर रही थी अब उन्हीं का विरोध कर रही है और लोगों को भ्रम में डाल रही है. किसानों से जुड़े तीन अहम बिल फिलहाल संसद में पेश कर दिए हैं. सरकार इन्हें पास कराने की तैयारी में है तो दूसरी तरफ किसान इन बिलों का विरोध कर रहे हैं.
विपक्ष कर रहा है सियासत - जेपी नड्डा
कांग्रेस समेत कुछ अन्य दल भी विरोध में है. इस पर बीजेपी का कहना है कि कांग्रेस पहले जिन चीजों का समर्थन करती थी, अब उन्हीं पर राजनीति कर रही है. राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बुधवार को इस मसले पर प्रेस कॉन्फ्रेंस की. उन्होंने कहा कि मोदी सरकार किसानों की भलाई के लिए काम कर रही है नड्डा ने कहा कि सरकार के इन नये प्रयासों से किसानों को बहुत फायदा मिलेगा.
मोदी सरकार लेकर आई है तीन अध्यादेश
भाजपा अध्यक्ष ने कहा कि तीनों ही अध्यादेश बहुत दूर-दृष्टि वाले हैं, इसलिए हम इन्हें बिल के रूप संसद में ला रहे हैं और पास कराने जा रहे हैं. नड्डा ने कहा कि ये तीनों ही बिल कृषि क्षेत्र में निवेश बढ़ाने के लिए बहुत लाभकारी हैं.
क्लिक करें- क्या भूत बनकर जिंदा है विकास दुबे? बिकरू गांव वाले घर से आती है उसके हंसने की आवाज
उल्लेखनीय है कि आवश्यक वस्तु अधिनियम, कृषि उपज व्यापार और वाणिज्य (संवर्धन और सुविधा) बिल और मूल्य आश्वासन तथा कृषि सेवाओं पर किसान (सशक्तिकरण और संरक्षण) समझौता बिल संसद में पास करवाने की तैयारी मोदी सरकार कर रही है जिनका कांग्रेस समेत कई विपक्षी दल विरोध कर रहे हैं.
किसान ही रहेगा भूमि का आधिकारिक स्वामी
जेपी नड्डा ने किसानों की चिंता पर कहा कि अगर कॉन्ट्रैक्ट पर खेती करने वाला जमीन पर कोई निवेश भी करता है तो ऐसी स्थिति में भी जमीन का मालिकाना किसान के पास ही रहेगा. जिस दिन उत्पाद की क्वालिटी को स्वीकार्यता मिल जाएगी उसी दिन किसान को पेमेंट भी हो जाएगा.