नई दिल्ली: राजस्थान सरकार को बचाने के लिए कांग्रेस अपनी पूरी ताकत झोंक रही है. तो वहीं सचिन पायलट को लेकर कांग्रेस के पूर्व साथी और भाजपा से राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया ने इस सियासी उठापटक पर अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने ट्वीट करके कांग्रेस पार्टी पर निशाना साधा है. साथ ही काफी कुछ इशारा किया है.


कांग्रेस और गहलोत सरकार पर सिंधिया का तंज


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

ज्योतिरादित्य ने ट्वीट करके लिखा है कि "मेरे पूर्व सहयोगी सचिन पायलट को देखकर मैं दुखी हूं. राजस्थान के सीएम अशोक गहलोत द्वारा उन्हें दरकिनार और सताया जा रहा है. ये दिखाता है कि कांग्रेस में प्रतिभा और क्षमता को लेकर कितना कम विश्वास है."



खबर ये भी है कि सिंधिया और सचिन अच्छे दोस्त हैं और जब सिंधिया पार्टी छोड़कर जा रहे थे, तब सचिन ने पार्टी आलाकमान से उन्हें रोकने के लिए अपील भी की थी. ऐसे में इस मामले पर सिंधिया ने पहली प्रतिक्रिया या यूं कहे कांग्रेस पर तीखा तंज कस दिया है.


इसे भी पढ़ें: राजस्थान की कांग्रेस सरकार पर 'सचिन संकट'! तो क्या MP के बाद अब राजस्थान?


कहा ये भी जा रहा है कि बीजेपी सिंधिया के जरिए ही सचिन को साधने की तैयारी में है. सचिन के समर्थक विधायकों का दावा है कि करीब 25 विधायक उनके समर्थन में हैं.


इसे भी पढ़ें: "राहुल गांधी जी.. आप देश की सेना का मनोबल गिराते हैं"



इसे भी पढ़ें: गली के गुंडे से खूंखार अपराधी बनने वाले मुख्तार अंसारी और गैंग पर योगी का शिकंजा