Rahul Gandhi ने 6 कारण गिनाते हुए कहा, `मोदी के कारण देश को हो रही परेशानी`
कांग्रेस से सांसद राहुल गांधी ने बेरोजगारी और GDP के लिए केंद्र की मोदी सरकार पर हमला बोला है. , राहुल ने 6 कारण गिनाते हुए ये आरोप लगाया कि मोदी के कारण देश को परेशानी हो रही..
नई दिल्ली: कांग्रेस पार्टी के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने एक बार फिर केंद्र की मोदी सरकार पर जोरदार हमला बोलते हुए देश की हालात के लिए पीएम मोदी (PM Modi) को जिम्मेदार ठहराया है. GDP में गिरावट, बेरोजगारी, नौकरी, कोरोना, GST जैसे तमाम मुद्दों के लिए उन्होंने केंद्र सरकार पर हमला बोला है.
'मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा है देश'
एक बार फिर राहुल गांधी ने ट्वीट के जरिए देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधते हुए कई गंभीर आरोप लगा दिए हैं. उन्होंने ट्वीट कर कहा कि भारत मोदी निर्मित आपदाओं से जूझ रहा है.
राहुल गांधी ने पीएम मोदी पर किया 'ट्वीट वार'
राहुल गांधी ने 6 मुद्दों को शामिल करते हुए केंद्र सरकार पर ये आरोप लगाया कि मोदी की बनाई हुई आपदाओं के कारण भारत को परेशानी हो रही. ट्वीट के जरिए राहुल ने देश की अर्थव्यवस्था में भारी गिरावट, 45 सालों में सबसे अधिक बेरोजगारी, 12 करोड़ लोगों की गई हुई नौकरी, जीएसटी और कोरोना संक्रमण के मुद्दों पर जोर दिया. उन्होंने लिखा..
1). देश की अर्थव्यवस्था में ऐतिहासिक गिरावट -23.9%
2). 45 वर्षों में सबसे अधिक बेरोजगारी
3). 12 करोड़ लोगों की नौकरी जा चुकी है
4). राज्यों को केंद्र सरकार GST बकाया नहीं चुका पा रही है
5). दुनिया में सबसे ज्यादा कोरोना संक्रमण के मामले और मौत भारत में हो रही है
6). देश की सीमा पर बाहरी आक्रमण हो रहा है
आपको बता दें, कोरोना संकट के दौरान देश की अर्थव्यवस्था में बहुत बड़ी गिरावट देखने को मिली है. चालू वित्त वर्ष 2020-21 की अप्रैल-जून तिमाही में 23.9 प्रतिशत की भारी गिरावट आई है. दरअसल, राष्ट्रीय सांख्यिकी कार्यालय ने GDP के ताजा आंकड़े जारी किए, जिसमें दुनियाभर के देशों में भारत दूसरा ऐसा देश है, जहां आंकड़ों में जीडीपी में सबसे भारी गिरावट देखी गई है. सकल घरेलू उत्पाद (GDP) में इससे पिछले साल यानी 2019-20 की इसी तिमाही में 5.2 फीसदी की वृद्धि हुई थी.
JEE-NEET को लेकर भी राहुल ने उठाए थे सवाल
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर बीते मंगलवार को ही एक गंभीर आरोप लगाते हुए कहा था कि मोदी सरकार (Modi Govt) भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है. JEE-NEET उम्मीदवारों की चिंता की अनदेखी हो रही है.
राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करके लिखा खा कि "मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है. अहंकार उन्हें JEE-NEET उम्मीदवारों की वास्तविक चिंताओं के साथ-साथ SSC और अन्य परीक्षा देने वालों की मांगों की अनदेखी कर रहा है. नौकरी दो, खाली नारे नहीं"
इसे भी पढ़ें: Rahul Gandhi का आरोप, 'मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है'
राहुल गांधी ही नहीं बल्कि देश की GDP के आंकड़े सामने आने के बाद हर कोई केंद्र सरकार से सवाल पूछ रहा है. सभी विपक्षी दल इसके लिए सिर्फ और सिर्फ मोदी सरकार को ही कोस रही हैं.
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस में घमासान पर अठावले की चुटकी, इन नेताओं को सिंधिया बनने की दी सलाह
इसे भी पढ़ें: भारत चीन तनाव: SCO बैठक में शामिल होने के लिए रूस रवाना होंगे राजनाथ सिंह