सोनिया की मीटिंग के बावजूद Congress में जारी है घमासान, NSUI की प्रभारी ने दिया इस्तीफा
कांग्रेस (Congress) में गांधी परिवार के खिलाफ आक्रोश कम नहीं हो रहा है. शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने (Congress President Sonia Gandhi) बगावत और विद्रोही स्वरों को कम करने के लिए बैठक बुलाई थी.
नई दिल्ली: कांग्रेस (Congress) में गांधी परिवार के खिलाफ आक्रोश कम नहीं हो रहा है. शनिवार को कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी ने (Congress President Sonia Gandhi) बगावत और विद्रोही स्वरों को कम करने के लिए बैठक बुलाई थी. इस बैठक से पहले ही कांग्रेस के सबसे बड़े छात्र संगठन की प्रभारी (NSUI) ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है.
कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव ने दिया इस्तीफा
उल्लेखनीय है कि कांग्रेस के संगठन महासचिव केसी वेणुगोपाल (KC Venugopal) पर निशाना साधते हुए पार्टी के छात्र संगठन एनएसयूआई की प्रभारी रुचि गुप्ता ने इस्तीफा दे दिया है.
West Bengal: ममता दीदी के गढ़ में Amit Shah की ललकार! 'उखाड़ फेकेंगे ममता सरकार'
जानकारी के मुताबिक कांग्रेस की राष्ट्रीय संयुक्त सचिव रुचि गुप्ता ने NSUI के अंदर सांगठनिक फेरबदल में हो रही देरी को वजह बताते हुए प्रभारी पद से इस्तीफा दिया है. रुचि गुप्ता कांग्रेस के आनुषंगिक संगठन NSUI की प्रभारी भी थीं. रुचि गुप्ता ने अपने इस्तीफे का एलान ट्विटर पर किया है.
लचर कांग्रेस आलाकमान की वजह से कांग्रेस की दुर्दशा
आपको बता दें कि कांग्रेस में शीर्ष नेतृत्व की लड़ाई लोकसभा चुनाव के बाद से ही जारी है. कांग्रेस के कई वरिष्ठ नेता कह रहे हैं कि पार्टी को फूल टाइम राष्ट्रीय अध्यक्ष की जरूरत है जो भाजपा से टक्कर लेने में समर्थ हो. रुचि गुप्ता ने अपने त्यागपत्र के माध्यम से आलाकमान की लापरवाही पर भी कटाक्ष किया.
उन्होंने कहा कि मैंने इस्तीफा दे दिया है. जैसा कि आप जानते हैं, कई महीनों से महत्वपूर्ण सांगठनिक बदलाव लंबित हैं. संगठन महासचिव की वजह से हो रही इस देरी के कारण संगठन का नुकसान हो रहा है. मौजूदा हालात में यह संभव नहीं है कि बार-बार कांग्रेस अध्यक्ष तक बात ले जाई जाए.
हरकत में आईं सोनिया गांधी
सर्वविदित है कि कांग्रेस की छात्र संगठन NSUI की प्रभारी ने इस्तीफा देने के लिए उस दिन को चुना जिस दिन कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी की पार्टी के वरिष्ठ नेताओं की बैठक हो रही है. इस बैठक में पार्टी के कई असन्तुष्ट नेता भी शामिल हैं जिन्होंने संगठन में चुनाव और बदलाव की मांग को लेकर सोनिया गांधी को चिट्ठी लिखी थी.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234