श्रीनगर: जम्मू कश्मीर में सियासत तेज हो गयी है. राज्य में जिला विकास परिषद के चुनाव चल रहे हैं. इस बीच महबूबा मुफ्ती (Mehbuba Mufti) की पार्टी PDP के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग (Mujaffar Hussain Beg) ने महबूबा मुफ्ती की कार्यशैली से नाराजगी जाहिर करते हुए पार्टी से इस्तीफा दे दिया. बेग के पार्टी छोड़ने से घाटी में महबूबा मुफ़्ती की ताकत बहुत कम हो गयी है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

PDP नेताओं से कई दिनों से नाराज थे मुजफ्फर हुसैन


उल्लेखनीय है कि जम्मू-कश्मीर में पीपुल्स डेमोक्रेटिक पार्टी (PDP) को एक और बड़ा झटका लगा है. पार्टी के संस्थापक सदस्य मुजफ्फर हुसैन बेग ने शनिवार को पीडीपी से इस्तीफा दे दिया है. बताया जा रहा है कि मुजफ्फर हुसैन बेग जम्मू-कश्मीर में हो रहे जिला विकास परिषद (डीडीसी) चुनाव में सीट बंटवारे को लेकर नाखुश थे. उनके साथ पार्टी के अन्य नेताओं ने सियासी रूप से अभद्रता भी थी जिससे वो नाराज थे. इसी वजह से उन्होंने पार्टी से इस्तीफा दिया है.


क्लिक करें- Bihar: NDA विधायक दल की अहम बैठक, अगले मुख्यमंत्री का होगा चुनाव


गुपकार समझौते से भी नाराज थे PDP नेता


गौरतलब है कि मुजफ्फर बेग पीपुल्स एलांयस फॉर गुपकार डिक्लेरेशन (PAGD) द्वारा सीट बंटवारे के मुद्दे पर, खासकर उत्तर कश्मीर में सीट बंटवारे को लेकर नाराज हैं. अनुच्छेद 370 हटने के बाद से फारूख अब्दुल्ला और महबूबा मुफ्ती बौखलाहट में हैं और इन लोगों ने पीएजीडी का गठन किया है.


क्लिक करें- Maharashtra: उद्धव सरकार ने राज्य में धार्मिक स्थल खोलने की दी अनुमति


इसमें नेशनल कॉन्फ्रेंस, पीडीपी, पीपुल्स कॉन्फ्रेंस और सीपीएम शामिल हैं. इस बीच मुफ्ती ने ट्वीट किया था कि पीएजीडी को जम्मू कश्मीर के लोगों की पहचान की रक्षा करने के लिए बनाया गया है जिसपर अगस्त 2019 से लगातार हमला किया जा रहा है.


इन सभी दलों ने 370 की बहाली के लिए मिलकर संघर्ष करने का फैसला किया है. मुजफ्फर हुसैन बेग ने पीडीपी संरक्षक महबूबा मुफ्ती को पार्टी छोड़ने के फैसले के बारे में बता दिया है.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप, जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234