नई दिल्ली: मोदी सरकार और पंजाब सरकार के बीच किसानों के मुद्दे पर चल रही लड़ाई अब राजधानी दिल्ली पहुंच गई है. पंजाब के मुख्यमंत्री अमरिंदर सिंह (CM Amrindar Singh) धरना दे रहे हैं.



COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

कांग्रेस के विधायकों ने सबसे पहले पंजाब भवन से जंतर मंतर तक मार्च किया और उसके बाद धरना प्रदर्शन शुरू किया. बड़ी बात ये है कि कृषि कानून के खिलाफ अमरिंदर सरकार में पूर्व कैबिनेट मंत्री रहे नवजोत सिंह सिद्धू भी धरना प्रदर्शन का हिस्सा बने हैं.


इसलिए केंद्र सरकार के खिलाफ पंजाब में हंगामा



आपको बता दें कि रेलवे ने पंजाब में चल रहे किसान आंदोलन के कारण मालगाड़ियों की आवाजाही 7 नवंबर तक रोक दी है. केंद्र सरकार की तरफ से कहा गया है कि अगर पंजाब सरकार रेलवे ट्रैक और मालगाड़ियों की सुरक्षा सुनिश्चित करती है तभी मालगाड़ियों का परिचालन किया जाएगा. इससे पंजाब में तीन से चार घंटे तक बिजली की कटौती होने लगी है. खाद की किल्लत होने लगी है. उद्योगों में सामान का स्टॉक बढ़ने लगा है.


क्लिक करें- Bihar Election: तीसरे चरण के लिए सभी दलों ने झोंकी ताकत,विरोधियों पर गरजेंगे ये नेता


जंतर मंतर पर धरना प्रदर्शन


गौरतलब है कि सीएम अमरिंदर सिंह दिल्ली में जंतर-मंतर पर धरना देंगे. क्योंकि कृषि कानूनों के खिलाफ किसानों के लगातार विरोध के चलते केंद्र सरकार ने पंजाब में रेल सेवा रोक दी है. पंजाब में रेल सेवा रोके जाने के बाद से ब्लैक आउट का खतरा बढ़ गया है. कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू धरने के लिए जंतर मंतर पहुंचे हैं. जबकि धरना पर  बैठने से पहले कैप्टन अमरिंदर सिंह कांग्रेस सांसदों के साथ राजघाट पहुंचे थे और बाद में कांग्रेस के विधायक भी राजघाट से जंतर मंतर पहुंचे.


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234