नई दिल्ली: भारत और चीन के बीच चल रहे विवाद पर राहुल गांधी की सियासत जारी है. लगातार राहुल गांधी और सोनिया गांधी सेना का मनोबल गिराने वाली भाषा बोल रहे हैं जिससे चीन का मनोबल बढ़ता है. राहुल गांधी ने आज फिर तर्कहीन बयान दिया और एक वीडियो जारी करके कहा कि चीन ने भारत की तीन महत्वपूर्ण जगहें छीन ली हैं.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

देश से सच बोले सरकार- राहुल गांधी



राहुल गांधी ने कहा कि मोदी सरकार देश से सच छिपा रही है. पूरा देश एक होकर सेना और सरकार के साथ खड़ा है लेकिन एक जरूरी सवाल उठा है, कुछ दिन पहले हमारे प्रधानमंत्री ने कहा था कि कोई हिंदुस्तान में नहीं आया, किसी ने हमारी जमीन नहीं ली है. अब खुद कई सैन्य अफसर कह रहे हैं कि चीन ने भारत की तीन महत्वपूर्ण जगहें हड़प ली हैं.


सेटेलाइट तस्वीरों से दिख रही सच्चाई- राहुल गांधी


राहुल गांधी लगातार सेना और जवानों के विश्वास , समर्पण पर आघात कर रहे हैं. गांधी परिवार के चीन के साथ संबंधों पर चुप्पी साधे बैठे राहुल गांधी कुतर्क करके लोगों को भ्रमित कर रहे हैं.


ये भी पढ़ें- आतंकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा: जम्मू-कश्मीर के युवाओं को जाल में फंसा रहा है PAK


राहुल गांधी ने कहा कि सैटेलाइट तस्वीर में दिख रहा है, सेना के पूर्व जनरल कह रहे हैं और लद्दाख के लोग कह रहे हैं कि चीन ने हमारी जमीन एक नहीं बल्कि तीन जगह छीनी है. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री जी आपको सच बोलना पड़ेगा, घबराने की जरूरत नहीं है.