आतंकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा: जम्मू-कश्मीर के युवाओं को जाल में फंसा रहा है PAK

वो पापिस्तान, जिसका चरित्र ही आतंक है. उस पाकिस्तान की बहुत बड़ी आतंकी साजिश का भांडाफोड़ हुआ है. जम्मू-कश्मीर के युवाओं को पाकिस्तान अपने जाल में फंसा रहा है..

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Jun 26, 2020, 04:12 PM IST
    • एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले को अंजाम देना चाहता है पाकिस्तान
    • कश्मीरी युवाओं का इस्तेमाल हमले के लिए किया जा रहा इस्तेमाल
    • सहयोगी चैनल WION को खुफिया सूत्रों ने दी बहुत बड़ी जानकारी
आतंकिस्तान की बड़ी साजिश का खुलासा: जम्मू-कश्मीर के युवाओं को जाल में फंसा रहा है PAK

नई दिल्ली: हर बार पाकिस्तान अपना चरित्र दिखा ही देता है. पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के लिए आतंकवाद एक गहना है. बार-बार जिसका सबूत खुद पाकिस्तानी हुक्मरान, वहां की सेना और ISI देती रही है. इस बीच पाकिस्तान की नई प्लानिंग का बहुत बड़ा खुलासा हुआ है.

हमले के लिए कश्मीरी युवाओं का इस्तेमाल करने की साजिश

पाकिस्तान एक बार फिर पुलवामा जैसे हमले को अंजाम देना चाहता है. हमले के लिए कश्मीरी युवाओं का इस्तेमाल किया जा रहा है. पाकिस्तान उच्चयोग ने 2017 से 399 युवाओं को वीजा देकर पाकिस्तान ट्रेनिंग के लिए भेजा. जिनमें से 218 कश्मीरी युवाओं की कोई जानकारी नहीं दी गई है.

जम्मू-कश्मीर के युवाओं को जाल में फंसा रहा ना'PAK'

हमारे सहयोगी चैनल WION को खुफिया सूत्रों ने इस बात की जानकारी दी है कि पड़ोसी मुल्क और हिन्दुस्तान का सबसे बड़ा दुश्मन पाकिस्तान जम्मू-कश्मीर के युवाओं को अपने जाल में फंसा रहा है, ताकि 14 फरवरी 2019 को हुए पुलवामा हमले की तर्ज पर घाटी में और आतंकी हमलों को अंजाम दिया जा सके.

पापिस्तान के आतंक चरित्र की दास्तान बड़ी लंबी है. आतंक को पोसने वाले मुल्क पाकिस्तान का असल मकसद सिर्फ और सिर्फ दहशतगर्दी है. इसके लिए युवाओं को बाकायदा प्रशिक्षित किया जाता है, उन्हें हर तरह के हथियार, गोला-बारूद चलाने की ट्रेनिंग की जाती है.

पाकिस्तान बड़े पैमाने पर भारत में खासतौर से दिल्ली में बड़े आतंकी हमले की तैयारी कर रहा है. इसी मंसूबे को अंजाम देने के मकसद से पाकिस्तान बड़ी संख्या में आतंकियों को अफगानिस्तान स्थित तालिबानियों और इस्लामिक स्टेट के ट्रेनिंग कैम्पस में भेज रहा है. इस खतरनाक और नापाक हमले की साजिश के मकसद से ही वो अधिक एडवांस आतंकी ट्रेनिंग दे रहा है. लेकिन भारत के मजबूत इरादे के सामने अच्छे-अच्छों की हवा टाइट हो जाती है. जिसके सबूत हिन्दुस्तान हर रोज पेश कर रहा है.

ओसामा बिन लादेन पाकिस्तान के लिए शहीद!

बीते रोज ही पाकिस्तानी संसद में मियां इमरान खान का आतंक प्रेम सामने आ गया, जब आतंकवाद के आका ओसामा बिन लादेन को उन्होंने शहीद करार दे दिया. जी हां इमरान के नजर में आतंकवादियों का खात्मा शहादत है, और आतंकवादियों के अंत पर उन्हें सीने में दर्द भी उठता होगा.

'आतंकिस्तान' के पीएम इमरान खान की नजरों में 'शहीद' है आतंकी ओसामा बिन लादेन

हर रोज भारत में हो रहा है आतंकवादियों का खात्मा

पाकिस्तान की ही करतूत है जो कुछ घंटे पहले ही जम्मू कश्मीर में अनंतनाग के बिजबेहरा में CRPF जवानों पर आतंकियों ने हमला किया. एक जवान वीरगति को प्राप्त हुआ और एक बच्चे की मौत हो गई. जिसके बाद से सुरक्षाबलों ने इलाके को घेरकर तलाशी अभियान शुरू कर दिया है. वहीं शुक्रवार को ही  जम्मू कश्मीर के त्राल में सुरक्षाबलों ने 3 आतंकियों को मार गिराया.

इसे भी पढ़ें: जम्मू कश्मीर में आतंक पर प्रहार जारी, त्राल में सुरक्षाबलों ने मार गिराए तीन आतंकी

सेना, पुलिस और सीआरपीएफ की संयुक्त टीम ने इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाया. सुरक्षाबलों ने रात से ही आतंकियों घेरा हुआ था. अंधेरा होने की वजह से रात ऑपरेशन रोकना पड़ा. सुबह होते ही सुरक्षाबलों ने ऑपरेशन शुरू किया गया. साल 2020 में अबतक घाटी से 110 से अधिक आतंकियों को जहन्नुम भेजा जा चुका है. ऐसे में पाकिस्तान चाहे जितनी प्लानिंग कर ले, उसके आतंक चरित्र का खात्मा भारत ही करेगा.

इसे भी पढ़ें: भारत के लिहाज से अमेरिका के विदेश मंत्री का बयान कितना महत्वपूर्ण? जानिए यहां

इसे भी पढ़ें: हिन्दुस्तान को सुपरपावर का खुला समर्थन: चीन के खिलाफ सेना भेजेगा अमेरिका

ट्रेंडिंग न्यूज़