नई दिल्ली: IIT, NIT और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए पूरे देश में JEE मेन परीक्षा आयोजित की गई. 1 सितंबर से 6 सितंबर तक चलने वाली इस परीक्षा को लेकर अब राहुल गांधी ने भी सवाल खड़े किए हैं.


राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर सवाल उठाए


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने केंद्र पर उठाए सवाल और कहा कि मोदी सरकार (Modi Govt) भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है. JEE-NEET उम्मीदवारों की चिंता की अनदेखी हो रही है.


नौकरी दो, खाली नारे नहीं- राहुल गांधी


राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने ट्वीट करके लिखा है कि "मोदी सरकार भारत के भविष्य को खतरे में डाल रही है. अहंकार उन्हें जेईई-एनईईटी उम्मीदवारों की वास्तविक चिंताओं के साथ-साथ एसएससी और अन्य परीक्षा देने वालों की मांगों की अनदेखी कर रहा है. नौकरी दो, खाली नारे नहीं"



आज से JEE मेन परीक्षा शुरू


IIT, NIT और इंजीनियरिंग कॉलेज में दाखिले के लिए आज पूरे देश में JEE मेन परीक्षा शुरू हो गई है. 6 सितंबर तक होने वाली JEE मेन परीक्षा के लिए 660 केंद्र बनाए गए हैं. 9 लाख 53 लाख छात्रों ने इसके लिए रजिस्ट्रेशन करवाया है.


अधिकारियों का कहना है कि JEE परीक्षा के आयोजन में सभी ज़रूरी गाइडलाइंस का पालन किया जाएगा. बता दें, कोरोना संक्रमण की वजह से परीक्षा केंद्रों पर चेकिंग और सैनिटाइजेशन में ज्यादा वक्त लग रहा है. इसलिए उम्मीदवारों को सलाह दी गई है कि वे परीक्षा शुरू होने से कम से कम 1 घंटा पहले सेंटर पर पहुंच जाएं.


उम्मीदवारों को दिए गए स्लॉट का पालन करके केवल अपने निर्धारित समय पर सेंटर पर पहुंचे. IIT और इंजीनियरिंग कॉलेजों में दाखिले के लिए पूरे देश में JEE मेन की परीक्षा दे रहे छात्रों के लिए कोरोना से बचाव के लिए सख्त नियम लागू किए गए हैं.


इसे भी पढ़ें: Lockdown in UP: अब सिर्फ एक दिन के लिए बंद रहेगा उत्तर प्रदेश


इसे भी पढ़ें: Onam Fest पर विवाद, केरल के वित्त मंत्री ने वामन अवतार को बताया धोखा