Lockdown in UP: अब सिर्फ एक दिन के लिए बंद रहेगा उत्तर प्रदेश

उत्तर प्रदेश के लोगों के लिए राहत की खबर है. क्योंकि यहां दो दिन की साप्ताहिक बंदी(weekly lockdown) का आदेश वापस ले लिया गया है. सीएम योगी(CM Yogi) ने यह फैसला लिया.   

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 1, 2020, 05:41 PM IST
    • यूपी में सिर्फ एक दिन का लॉकडाउन
    • 12 घंटे के लिए खुलेंगे बाजार
    • शनिवार को लॉकडाउन से राहत
Lockdown in UP: अब सिर्फ एक दिन के लिए बंद रहेगा उत्तर प्रदेश

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को देखते हुए अब तक सप्ताहांत(Week end) में दो दिनों की बंदी की जा रही थी. लेकिन अब इस साप्ताहिक लॉकडाउन(LockDown) में एक दिन की छूट दी गई है. 

केवल रविवार को बंद होगा यूपी
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज एक बैठक ली. जिसमें यह फैसला लिया गया कि साप्ताहिक लॉकडाउन अब केवल रविवार को ही होगा. अभी तक शनिवार और रविवार दो दिनों के लिए उत्तर प्रदेश के बाजार बंद किए जाते थे. साप्ताहिक बंदी शुक्रवार की रात 10 बजे से लागू हो जाती थी. जो कि सोमवार की सुबह 5 बजे तक जारी रहती थी. लेकिन इसमें अब ढील दी गई है. 
सीएम योगी ने की समीक्षा बैठक
यह फैसला मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के सरकारी आवास पर हुई समीक्षा बैठक में लिया गया. इस दौरान सीएम ने अधिकारियों से कोरोना की ताजा स्थिति की जानकारी इकट्ठा की. अधिकारियों ने लखनऊ और कानपुर में कोरोना के बढ़ते मामलों के बारे में जानकारी साझा की. जिसपर मुख्यमंत्री ने ठोस रणनीति बनाकर काम करने का आदेश दिया. 
मुख्यमंत्री ने कहा कि कोरोना वायरस(Coronavirus) संक्रमण का बारीकी से अध्ययन(Micro Analysis) किया जाए और फिर कार्य योजना तैयार करके उसे लागू किया जाए. 
लखनऊ में चलेगा डोर टू डोर अभियान
मुख्यमंत्री योगी के आदेश के मुताबिक लखनऊ में विशेषज्ञ डॉक्टरों की टीम गठित की जाएगी. जो कि सोशल डिस्टेन्सिंग का ध्यान रखते हुए डिजिटल प्लेटफॉर्म पर जनता से संपर्क करेंगे और उन्हें स्वास्थ्य से संबंधित परामर्श देंगे. 
इसके अतिरिक्त कोरोना के छिपे मामलों की जानकारी हासिल करने के लिए डोर टू डोर सर्वे भी किया जाएगा और संदिग्ध मरीजों किन किन लोगों के संपर्क में आए हैं, इसकी कांटेक्ट ट्रेसिंग की जाएगी. 
राज्य भर के जिलाधिकारियों के लिए आदेश 
मुख्यमंत्री ने सभी जिलाकारियों और  मुख्य चिकित्सा अधिकारियों को सुबह कोरोना का इलाज करने वाले अस्पतालों में और फिर संध्या काल में इंटीग्रेटेड कमांड एंड कंट्रोल सेंटर में नियमित रूप से बैठक करने का आदेश दिया है. ये लोग कोरोना से लड़ने के लिए उठाए गए कदमों की समीक्षा भी करेंगे. 
इसके अलावा पुलिस को पेट्रोलिंग बढ़ाने का आदेश दिया गया है. यूपी के बाजार सुबह नौ बजे से रात नौ बजे तक सिर्फ 12 घंटे के लिए खोले जाएंगे. 

ये भी पढ़ें--कुछ इस तरह अनलॉक होगा उत्तर प्रदेश, पढ़िए विशेष गाइडलाइंस

 

ट्रेंडिंग न्यूज़