कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह पं. बंगाल पहुंच गए हैं और अपना दौरा शुरू कर दिया है. वह श्रीरामकृष्ण मिशन और स्वामी विवेकानंद के पैतृक गांव पहुंच गए हैं और अब मिदनापुर की ओर हैं. यहां वह रैली को संबोधित करने वाले हैं. इन तय कार्यक्रमों से पहले पं. बंगाल में Amit Shah को लेकर एक नया बवाल शुरू हो गया. दरअसल यह बवाल Shah के स्वागत तैयारियों से जुड़े कार्यक्रमों को लेकर है.


COMMERCIAL BREAK
SCROLL TO CONTINUE READING

इस पोस्टर पर मचा बवाल
सामने आया है कि बीरभूम जिले के बोलपुर और शांतिनिकेतन में केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह की तस्वीर रवींद्रनाथ टैगोर के ऊपर रखी गई थी. यह वह पोस्टर था जो Amit Shah के स्वागत के उपलक्ष्य में लगाया गया था. इसके बाद आरोपों की बौछार शुरू हो गई.



Amit Shah रविवार को बोलपुर जाएंगे. यहां वह एक रोड शो में हिस्सा लेंगे और एक रैली को संबोधित करेंगे.  वह एक लोक गायक के गांव में उनके घर में दोपहर का भोजन भी करेंगे.


यह है मामला
दरअसल बोलपुर और शांतिनिकेतन में केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah की तस्वीर रवींद्रनाथ टैगोर के ऊपर रखी गई. रवींद्रनाथ टैगोर की तस्वीर के ऊपर शाह की तस्वीर वाले होर्डिंग को लेकर शांतिनिकेतन में शुक्रवार को कई लोगों ने नाराजगी जाहिर की है.



टैगोर परिवार के एक सदस्य ने इस तरह के होर्डिंग को ‘अपमानजनक’ और वामपंथी दलों ने इसे ‘अनादर’ बताया. भाजपा के नेता अनुपम हाजरा की तस्वीर भी उसी होर्डिंग में नजर आयी. हाजरा ने आरोप लगाया कि शाह के दौरे से पहले यह TMC की करतूत है. 



रविवार को बोलपुर पहुंचेंगे Shah
SFI नेता और विश्व भारती विश्वविद्यालय के छात्र सोमनाथ साव ने कहा, ‘‘फासीवादी ताकतों द्वारा इस तरह की हरकतों से हमें कोई हैरानी नहीं हुई। हम इस अनादर के खिलाफ रैलियां निकालेंगे.’’ होर्डिंग पर ‘बोलपुर शांतिनिकेतन संस्कृति विकास समिति’ का नाम था और इसे कैंपस क्षेत्र में, बोलपुर के कुछ इलाकों में लगाया गया था. हालांकि बाद में इन होर्डिंगों को हटा दिया गया. Amit Shah शनिवार को मिदनापुर जाएंगे. इसके बाद रविवार को वह बोलपुर पहुंचेंगे. 


यह भी पढ़िएः Swami Vivekananda के पैतृक घर पहुंचे Amit Shah, मिदनापुर के लिए हुए रवाना


देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...


नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें-

Android Link -