कोलकाताः केंद्रीय गृह मंत्री Amit Shah का पं. बंगाल का दौरा शुरू हो गया है. आगामी विधानसभा चुनाव को देखते हुए TMC के गढ़ में यह दौरा बेहद अहम माना जा रहा है. शुक्रवार रात को कोलकाता पहुंचे शाह ने सुबह से ही अपने तय कार्यक्रमों के अनुसार गतिविधियां प्रारंभ कर दी थी.
सबसे पहले वह रामकृष्ण मिशन पहुंचे, स्वामी विवेकानंद के पैतृक गांव गए. यहां उन्होंने श्रद्धा प्रकट की और पत्रकारों से विजयी निशान दिखाते हुए आगे बढ़े. आज शाम तर Amit Shah कई महत्वपूर्ण कार्यों को अंजाम देंगे.
स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे
जानकारी के मुताबिक, गृह मंत्री Amit Shah सुबह साढ़े 10 बजे के करीब कोलकाता में पश्चिम बंगाल के नायक स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे. यहां पर उन्होंने स्वामी विवेकानंद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया है. स्वामी विवेकानंद के पैतृक घर पहुंचे अमित शाह ने कहा कि आज उनके लिए सौभाग्य की बात है कि वे उस स्थान पर आए हैं जहां से भारतीय चेतना पूरी दुनिया में पहुंची.
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah at Ramakrishna Ashram in Kolkata
Later today, he will address a public rally in Medinipur pic.twitter.com/zFSHEaBFqx
— ANI (@ANI) December 19, 2020
स्वामी विवेकानंद को दी श्रद्धांजलि
Amit Shah ने कहा कि स्वामी विवेकानंद ने अमेरिका में धर्म सभा में सनातन धर्म के विश्व बंधुत्व के संदेश को पूरी दुनिया को बताया. उन्होंने कहा कि उन्होंने स्वामी विवेकानंद को श्रद्धांजलि दी है और यहां से नई चेतना हासिल कर जा रहे हैं. उन्होंने कहा कि स्वामी जी विचार आज भी उतने ही प्रासंगिक हैं जो तब थे. उन्होंने कहा कि स्वामी विवेकानंद से अध्यामिकता को आधुनिकता से जोड़ा है.
West Bengal: Union Home Minister Amit Shah pays tribute to Swami Vivekanand at Ramakrishna Ashram in Kolkata
He is on a two-day visit to the state. pic.twitter.com/ESbJrFFPGQ
— ANI (@ANI) December 19, 2020
मिदनापुर पहुंच रहे हैं शाह
कोलकाता से निकलकर शाह मिदनापुर पहुंच रहे हैं. यहां वह सिद्धेश्वरी मंदिर में पूजा करेंगे. इसके बाद मिदनापुर कॉलेज ग्राउंड में रैली करेंगे. दोपहर में उनका एक किसान के घर पर भोजन का कार्यक्रम है. मिदनापुर में ही TMC से सांसद रहे शुभेंदु अधिकारी BJP में शामिल होंगे..
उनके छोटे भाई भी BJP में आएंगे. इनके अलावा 10 और विधायक BJP में शामिल होने जा रहे हैं. दक्षिण कोंटाई के विधायक बनसारी मैती भी BJP में शामिल होने जा रही हैं.
यह भी पढ़िएः ममता को चुनौती देने बंगाल की धरती पर फिर पहुंचे Amit Shah
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा...