IPL 2020: संजू सैमसन को लेकर भिड़े गौतम गंभीर और शशि थरूर, जानिए क्या है पूरा मामला
IPL के 13 वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स के लिए संजू सैमसन (Sanju Samsan) लगातार मैच जिताऊ पारियां खेल रहे हैं. उन्होंने पंजाब के खिलाफ 85 रनों की जबरदस्त पारी खेली.
नई दिल्ली: भारत के पूर्व सलामी बल्लेबाज गौतम गंभीर (Gautam Gambhir) और शशि थरूर (Shashi Tharoor) के बीच ट्विटर जंग देखने को मिली. अपनी कप्तानी में गौतम गंभीर कोलकाता (KKR) को आईपीएल के खिताब जिता चुके हैं.
दरअसल राजस्थान रॉयल्स (RR) और किंग्स इलेवन पंजाब (KXIP) के बीच हुए रोमांचक मुकाबले के बाद शशि थरूर ने संजू सैमसन की तुलना महेंद्र सिंह धोनी से कर दी. जिस अंदाज में मैच के हीरो संजू सैंसमन (Sanju Samson) की तारीफ शशि थरूर ने की वो गौतम गंभीर को नागवार गुजरी.
शशि थरूर ने संजू सैमसन को बताया अगला धोनी
शशि थरूर ने कहा कि राजस्थान रॉयल्स ने क्या शानदार जीत हासिल की है, मैं संजू सैमसन को करीब एक दशक से जानता हूं और जब वो (संजू) 14 साल के थे तब मैंने कहा था कि एक दिन वो अगले एमएस धोनी बनेंगे, खैर वो दिन आज आ गया, आईपीएल में उनकी 2 शानदार पारियों के बाद आप समझ सकते हैं कि वर्ल्ड क्लास प्लेयर आपके सामने है.
गौतम गंभीर ने दिया करारा जवाब
शशि थरूर कांग्रेस के सांसद हैं और गौतम गंभीर भाजपा के सांसद हैं. गौतम गंभीर ने तुरंत थरूर के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि संजू सैमसन को भविष्य में किसी खिलाड़ी जैसा बनने की जरूरत नहीं है. वो भारतीय क्रिकेट के संजू सैमसन बनेंगे.
क्लिक करें- IPL 2020: 'विलेन से हीरो बन गए तेवतिया', 6 छक्के मारने से चूकने पर युवराज बोले
सर्वविदित है कि महेंद्र सिंह धोनी अच्छे विकेटकीपर बल्लेबाज हैं लेकिन वो संजू सैमसन की तरह तेज और आक्रमक बल्लेबाजी करने में कभी सक्षम नहीं रहे.
देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=en_IN iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234