IPL 2020: 'विलेन से हीरो बन गए तेवतिया', 6 छक्के मारने से चूकने पर युवराज बोले

रविवार रात आईपीएल (IPL) के 13 वें सीजन का सबसे रोमांचक और दिलचस्प मैच हुआ. Rajsthan Royals ने Kings XI Punjab को बेहद नाटकीय अंदाज में पराजित किया.  

Written by - Zee Hindustan Web Team | Last Updated : Sep 28, 2020, 01:46 PM IST
    • राहुल तेवतिया अचानक बन गए हीरो
    • राजस्थान ने पंजाब को हराया
    • रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में खास जीत दर्ज की
IPL 2020: 'विलेन से हीरो बन गए तेवतिया', 6 छक्के मारने से चूकने पर युवराज बोले

नई दिल्ली: इंडियन प्रीमियर लीग(IPL) के 13 वें सीजन का सबसे रोमांचक मैच कल खेल गया. शारजाह में राजस्थान और पंजाब के बीच मैच में चौकों और छक्कों की बरसात आ गयी.

राहुल तेवतिया अचानक बन गए हीरो

एक समय स्टीवन स्मिथ की राजस्थान रॉयल्स मैच हार रही थी तब फैंस राहुल तेवतिया को राजस्थान के लिए विलेन बता रहे थे क्योंकि उन्होंने इतने अहम समय पर 19 गेंदों में मात्र 9 रन बनाये थे लेकिन बाद में राहुल तेवतिया ने शेल्डन कॉटरेल के एक ओवर में पांच छक्के जड़ दिए जिससे मैच का पासा ही पलट गया.  

युवराज ने ली राहत की सांस

एक ओवर में 6 मारने का रिकॉर्ड युवराज सिंह के नाम है. युवराज ने मैच के बाद ट्वीट किया है कि 'न भाई न, शुक्रिया एक बॉल मिस करने के लिए.  क्या गेम खेला है आपने राजस्थान को इस शानदार जीत के लिए बधाई. आपको बता दें कि IPL 2020 के 9वें मैच में राजस्थान रॉयल्स के राहुल तेवतिया ने पारी के 18वें ओवर में शेल्डन कॉटरेल के खिलाफ विस्फोटक बल्लेबाजी की और 5 गेंद पर 5 छक्के जमाए जिसमें 4 गेंद पर 4 लगातार छक्का शामिल रहे. इस ओवर में तेवतिया ने कमाल की बैटिंग और मैच को पूरी तरह से बदलकर रख दिया.

क्लिक करें- Encounter in Jammu Kashmir:ढेर किये गए दोनों आतंकियों से बड़ी मात्रा में हथियार बरामद

राजस्थान ने पंजाब को हराया

हाई स्कोरिंग मैच में विकेटकीपर बल्लेबाज संजू सैमसन (85) और राहुल तेवतिया (53) के छक्कों की बरसात से राजस्थान रॉयल्स ने विशाल लक्ष्य का सफलतापूर्वक पीछा करते हुए किंग्स इलेवन पंजाब पर रविवार को तीन गेंद शेष रहते चार विकेट से जीत दर्ज की. किंग्स इलेवन ने पहले बल्लेबाजी का न्योता मिलने पर मयंक अग्रवाल (106) के शतक से दो विकेट पर 223 रन बनाए लेकिन रॉयल्स ने छह विकेट पर 226 रन बनाकर आईपीएल में खास जीत दर्ज की.

देश और दुनिया की हर एक खबर अलग नजरिए के साथ और लाइव टीवी होगा आपकी मुट्ठी में. डाउनलोड करिए ज़ी हिंदुस्तान ऐप. जो आपको हर हलचल से खबरदार रखेगा... नीचे के लिंक्स पर क्लिक करके डाउनलोड करें- Android Link - https://play.google.com/store/apps/details?id=com.zeenews.hindustan&hl=e... iOS (Apple) Link - https://apps.apple.com/mm/app/zee-hindustan/id1527717234

ट्रेंडिंग न्यूज़